अक्षय तृतीया: बाजार में बढ़ी रौनक

झुंझुनूं: अक्षय तृतीया के अबूझ सावे में एक पखवाड़ा शेष रह गया है। शादियों की खरीदी के लिए बाजार में शहरी व ग्रामीण लोगों की भीड़ नजर आ रही है। बाजार में चहल-पहल एकदम बढ़ गई है।अक्षय तृतीया पर सामूहिक सहित अन्य विवाह योजना होंगे। दीपावली के बाद यह सबसे बड़ा अवसर है।

जब बाजार में एकदम चहल-पहल बढ़ी है। इससे दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं। तेज धूप होने के बावजूद लोग शादी विवाह की खरीदारी करने में दिनभर जुटे हुए आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग सुबह से लेकर शाम तक खरीदारी कर रहे हैं, वहीं शहरी क्षेत्र के लोग सुबह और शाम को ही खरीदी कर रहे हैं।

सोने और चांदी के दाम अधिक होने से ग्रामीण भारी वजनी ज्वेलरी के बजाय हल्के वजन की ज्वेलरी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा चांदी की बिछिया, चंपक, कान के झुमके, बाजूबंद, कमरबंद की मांग अधिक है। रेडीमेड वस्त्र के दाम में तेजी होने के बावजूद ग्राम दुकानों पर आ रहे हैं। शादियों के सीजन को देखते हुए पुरुष और महिला दोनों के ही कपड़ों की अलग अलग वैरायटी दुकानदार लाए हैं।

दुकानदार निलेश व मुकेश ने बताया कि आवश्यकता को देखकर फैंसी आइटम अधिक मंगवाए हैं। कस्बे की आधा दर्जन बर्तन की दुकानों पर शादियों के सीजन में सबसे अधिक भीड़ है। वधू पक्ष के अधिकतर लोग बर्तन या किचन, गिलास, प्लेट सेट, थाली व कटोरी के सेट खरीद रहे हैं।

कपड़ा व्यापारी आरिफ ने बताया कि शादी के सीजन को देखते हुए कपड़ों की नई डिजाइन और कई वैरायटियां मंगवाई हैं। वैवाहिक आयोजन को लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *