बर्फबारी के चलते बंद रहेंगे सभी School

देहरादून। मौसम के बदले मिजाज के चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा-बर्फबारी के अलर्ट के बीच स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून एवं एनडीएमए के सचेत (नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल) की ओर से शनिवार को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर के साथ मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम की गंभीर स्थिति और संभावित आपदा जोखिम को ध्यान में रखते हुए 12 जिलों के प्रशासन ने एहतियातन कक्षा एक से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।हिमपात व वर्षा के बाद कड़ाके की ठंड को देखते हुए शनिवार को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में आंगनबाड़ी केंद्र और इंटर तक के स्कूल बंद रखे गए हैं।

जनपद में वर्षा व बर्फबारी को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन ने शनिवार को जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष व जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।आदेश की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने आमजन से भी सतर्क रहने और मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

जिला गढ़वाल में हो रही बारिश, बर्फबारी के चलते 24 जनवरी को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय बंद रहेंगे।जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शीत ऋतु के दौरान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए जिले के सभी शासकीय, अर्द्ध शासकीय और निजी विद्यालयों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 24 जनवरी को एक दिन कक अवकाश घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *