थाईलैंड : थाईलैंड के एक शख्स ने अपनी बेटी से शादी करने वाले के लिए एक अनोखी और दिलचस्प शर्त रखी है। उसने कहा है कि जो भी उसकी बेटी से शादी करेगा उसे 2 करोड़ रुपए (240000 यूरो) दिए जायेंगे। बताया जाता है कि थाईलैंड के इस करोड़पति बाप ने अपनी बेटी के सुरक्षित भविष्य की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है जिसके बाद ही उसने ये फैसला लिया। पिता की इस घोषणा के बाद बड़ी संख्या में लड़के उनसे शादी करने के लिए उमड़ पड़े।
जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 10,000 लड़के इस पिता की प्रिंसेस से शादी करने के लिए संपर्क कर चुके है और अपनी दिलचस्पी दिखा चुके हैं। यहां इससे भी बड़ी दिलचस्प बात ये है कि 58 वर्षीय पिता मिस्टर रोथोंग ने एक कैंडिडेट को इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वह बेहद हैंडसम था और उसे शक था कि वह उसकी बेटी का दिल तोड़ देगा। इस आदमी ने तीन महीने के लिए ये सर्च टूर्नामेंट का आयोजित किया है।
उसने बताया कि उसे लगातार काफी सारे लड़कों के कॉल आ रहे हैं जिसके कारण वह रेस्ट भी नहीं कर पा रहा है। लड़कों ने अपने प्रोफाइल में अपने बारे में बेहद अजीब-अजीब बातें लिखी है। किसी ने लिखा है कि उसके पास 300 पेड़ों की जमीन है, वह 10 चक्कों वाला ट्रक ड्राइव कर सकता है।
पिता का ये भी कहना है कि उसे फर्क नहीं पड़ता है कि लड़का किस देश का है और कौन सी भाषा बोलता है बशर्ते वह मेहनती हो और मेरी बेटी को खुश रख सकता हो। इसके साथ ही मेरे बिजनेस की देखरेख करने वाला भी हो, मुझे कोई बैचलर औऱ मास्टर्स डिग्री होल्डर नहीं चाहिए।
जैसे ही मेरी बेटी की शादी होगी मैं अपनी सारी संपत्ति उसे दान कर दूंगा। बताते हैं कि बिजनेसमैन रोथोंग हर दिन अपने खेतों में 50 टन फलों का उत्पादन करता है। दूसरी तरफ उसका बेटी का कहना है कि वह अभी तक सिंगल है और वह ऐसे शख्स से शादी करना चाहती है जो बेहद इमानदार मेहनती हो और अपने परिवार से प्यार करने वाला हो।