रुद्रप्रयाग:खनिज प्रभावित क्षेत्रों में जो भी विकास योजनाएं स्वीकृत की गई हैं उन पर संबंधित विभाग पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समय से योजनाओं को पूर्ण करें ताकि खनिज प्रभावित क्षेत्र वासियों को योजना का लाभ उपलब्ध हो सके।
जनपद के खनिज प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को तत्परता से करने तथा मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसमें विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत, विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित खनिज न्यास शासी परिषद की बैठक में खनिज प्रभावित के विभिन्न क्षेत्रों के लिए 125 कार्यों के प्रस्ताव में से 78 योजनाओं के आंगणन प्रस्ताव विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए जिसमें विभिन्न योजनाओं के 37 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई तथा कई योजनाओं पर खंड विकास अधिकारियों को पुनर्निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद के खनिज प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए जो भी योजनाएं स्वीकृत की गई हैं उन योजनाओं पर सभी अधिकारी गंभीरता से सभी संबंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था गंभीरता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ कार्य कराना सुनिश्चित करें।
इसमें किसी भी तरह से कोई विलंब न किया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन योजनाओं में दोबारा निरीक्षण करने को कहा गया है उन योजनाओं पर एक सप्ताह के भीतर निरीक्षण कर फोटोग्राफ्र सहित आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उन योजनाओं के लिए धनराशि निर्गत की जा सके।
इस अवसर पर केदारनाथ की विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने कहा कि खनिज प्रभावित क्षेत्रों के विकास कार्यों की कई योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत की गई जिसमें संबंधित क्षेत्र के ग्राम प्रधान द्वारा भी क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया गया जिसमें क्षेत्र के कई रास्तों, स्ट्रीट लाइट, प्रतीक्षालय, मिलन केंद्र आदि कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई। जिन विकास योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है उन योजनाओं पर संबंधित अधिकारी धनराशि खर्च करना सुनिश्चित करें।
बैठक में विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चैधरी ने कहा कि खनिज न्यास के अंतर्गत प्रभावित क्षेत्रों के लिए कई विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। कुछ योजनाओं के लिए विभागों को दोबारा आंगणन प्रस्तुत करने को कहा गया। उन्होंने बैठक को उपयोगी बताते हुए संबंधित अधिकारियों को स्वीकृत योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला भू-वैज्ञानिक डाॅ दीपक हटवाल द्वारा खनिज प्रभावित क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, सदस्य जिला पंचायत विनोद राणा, खनन न्यास के सदस्य राजेंद्र प्रसाद, ग्राम प्रधान कोठगी हरेंद्र सिंह, राऊंलेक कमलेंद्र सिंह नेगी, जवाड़ी श्रीमती पार्वती देवी, सारी श्रीमती माहेश्वरी देवी, पाली श्रीमती प्रेमलता देवी, मनसूना देवेंद्र सिंह पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएच मर्तोलिया, अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस, ऊखीमठ मनोज भट्ट, सिंचाई राजेश नौटियाल, एनएच निर्भय सिंह, खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह, जखोली दिनेश मैठाणी, अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।