नई दिल्ली. पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत में गम और गुस्से का आलम है. हर तरफ से बदला लेने की आवाज उठ रही है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमेटिक एक्शन की शुरुआत कर दी है. सबसे पहले सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने का ऐलान किया गया. इसके बाद भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग में नियुक्त तमाम डिफेंस एडवायजर्स को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया गया. इन्हें 30 अप्रैल 2025 तक का समय दिया गया है.
वैलिड वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल देश छोड़ने का आदेश दिया गया है. पाकिस्तान गए भारतीय नागरिकों को भी तुरंत देश वापस आने की सलाह दी गई है. भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान की हवा टाइट हो गई. बौखलाहट में पाकिस्तान सेना नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन करने लगे हैं, जिनका इंडियन आर्मी मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत अरब सागर पहुंच चुका है. यह भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर है. दिलचस्प बात यह है कि कराची भी अरब सागर से ही लगता पाकिस्तान का प्रमुख कमर्शिलय मेगा सिटी है, ऐसे में आईएनएस विक्रांत की अरब सागर में मौजूदगी से पाकिस्तान की जान हलक में है. जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तुरंत बाद भारत ने आईएनएस विक्रांत को अरब सागर में तैनात कर दिया है. यह कदम पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है, जो कथित तौर पर उसी क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण की तैयारी कर रहा है.
उधर, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को फोन पर बात की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि ऐसे आतंकी कृत्यों के लिए कोई भी औचित्य नहीं हो सकता और मानवता में विश्वास रखने वाले सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की जनता के आक्रोश और दुख को साझा करते हुए कहा कि भारत आतंकवादी हमले के दोषियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई करेगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के बंदर अब्बास में हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इससे पहले इटली, फ्रांस, मिस्र, इजरायल, जॉर्डन, जापान समेत कई देशों के राष्ट्रध्यक्षों ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है और पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया है.
भारत के रुख को देखकर पाकिस्तान आर्मी टेंशन में आ गई है. पड़ोसी देश की ओर से बॉर्डर पर जवानों को जुटाया जा रहा है. पीओके के मुजफ्फराबाद में पािकस्तान सेना का बड़ा मूवमेंट देखा गया है.खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के हवाले से यह खबर सामने आई है. लोअर नीलम वैली हाईवे पर सामान्य दिनों के मुकाबले कई गुना तक ट्रकों की मूवमेंट बढ़ गई है. भारतीय सेना की नजर से बचने के लिए सिविल ट्रक में हो रही है ज्यादातर मूवमेंट. मुजफ्फराबाद से फॉरवर्ड बेस के लिेए भेजे जा रहे हैं पाक सैनिक.
पाकिस्तान में डर और खौफ का माहौल है. सरकार ने मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. आदेश न मानने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही गई है. लीपा वैली और झेलम वैली में सभी मेडिकल स्टॉफ की छुट्टी रद्द की गई है. डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर ने इस बाबत आदेश जारी किया है.
ऑर्डर में कहा गया कि देश में आपातकालीन स्थिति को देखते हुए सभी प्रभारी स्वास्थ्य केन्द्रों, THQS, RHCS, BHUS, FAPS को निर्देश दिया जाता है कि वे जिला मुख्यालय अस्पताल के साथ-साथ हुजा जिले के सभी चिकित्सा केन्द्रों में भी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस चालकों को हर समय तैयार रखें.
साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों के सभी चिकित्सा अधिकारी/पैरामेडिकल स्टाफ जो पहले से ही छुट्टी पर हैं, उन्हें निर्देश दिया जाता है कि वे अपनी छुट्टी रद्द करें और भविष्य में अपने ड्यूटी स्टेशन को छोड़ने से पहले कार्यालय से लिखित अनुमति लें. लापरवाही के मामले में संबंधित डॉक्टरों/पैरामेडिकल मेडिकल स्टाफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
LoC के आखिरी गांव में लोग जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आरपार की लड़ाई की मांग करते हुए लोगों ने कहा बहुत सह लिया अब और नहीं. जंग हुई तो जान भी देने को भी तैयार हैं. नियंत्रण रेखा के आखिरी गांव भवानी में 6 जुलाई 1948 की लड़ाई में ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान खान ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. उस्मान खान ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ा था और पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हो गए थे. यही वो जगह है जहां अभिनन्दन का विमान गिरा और LoC पार पहुंच गया था.
पहलगाम में बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ी उम्मीद जताई है. ख्वाजा आसिफ ने स्पुतनिक से बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह संघर्ष परमाणु हथियार तक बढ़ सकता है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि चीजें इतनी दूर तक जाएंगी.’
कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने सड़कों पर रोड सर्चिंग ऑपरेशन बढ़ाया गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद लेक के पास मौजूद इलाकों में रोड सर्चिंग ऑपरेशन बढ़ा दिया गया है. कुपवाड़ा इलाके में सुरक्षा बल सघन रोड सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं. कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में जो की LOC के पास है, वहां रोड सर्चिंग ऑपरेशन को कंडक्ट कर रही है.
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की आहट के बाद दोनों देशों में हलचल बढ़ गई है. भारत पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है, तो वहीं पाकिस्तान गए भारतीयों को तुरंत वापस लौटने की भी सलाह दी है. इस बीच, वाघा-अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान वापस जाने के लिए लगी लंबी कतारें लगी हुई हैं. 81 साल की बुजुर्ग महिला ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वो गलत है, तभी हम खामोश हो गए हैं. उन्हें (आतंकवादियों को) सजा दी जाए.
पाकिस्तान सरकार और उसकी सेना को अब सर्जिकल स्ट्राइक का डर सताने लगा है. इसी बौखलाहट में पाकिस्तान ने एक बार फिर से नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर फायरिंग की है. 26-27 अप्रैल की दरम्यानी रात को टुटमारी गली और रामपुर सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग की गई. इंडियन आर्मी ने इसका माकूल जवाब दिया है. तीन दिन से लगातार पाकिस्तान की तरफ से LoC पर फायरिंग हो रही है.
भारत के कदम से बौखलाए पाकिस्तान ने बड़ा सैन्य अभ्यास करने का ऐलान किया है. पाकिस्तान एयरफोर्स के इस एक्सरसाइज को ‘जर्ब-ए-हैदरी’ का नाम दिया गया है. इस अभ्यास में पाकिस्तान के तमाम फाइटर जेट्स हिस्सा लेंगे. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी एयरफोर्स के इस अभ्यास में J-10C विगोरस ड्रैगन, F-16 फाइटिंग फाल्कन, JF-17 थंडर, HQ-9 HIMAD सिस्टम, AEW एयरक्राफ्ट, UCAVs आदि हिस्सा ले रहे हैं.
पहलगाम में 26 हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं. वहीं, भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत अरब सागर पहुंच चुका है. पाकिस्तान की कमर्शियल सिटी कराची अरब सागर के तट पर ही स्थित है. यह पाकिस्तान के कारोबार का केंद्र है.