नई दिल्ली: पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मिलने के लिए आर्मी चीफ गुरुवार की शाम प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे। माना जा रहा है कि जनरल द्विवेदी पीएम मोदी को ताजा घटनाक्रम के बारे में अवगत कराने आए हैं।
आर्मी चीफ का इस समय प्रधानमंत्री मोदी से मिलना बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि कल देर रात ही पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारत ने अपने S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम से नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर इजरायली मेड आत्मघाती HAROP ड्रोन से अटैक किया, जिसमें पाकिस्तान के कई डिफेंस सिस्टम तबाह हो गए।
बता दें कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी को चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर कार्य करने व्यापक अनुभव है। जनरल उपेंद्र द्विवेदी को 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री (जम्मू और कश्मीर राइफल्स) में कमीशन मिला था। 40 वर्षों की लंबी सेवा के दौरान लेफ्टिनेंट द्विवेदी ने विभिन्न कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी नियुक्तियों में काम किया है।
उपेंद्र द्विवेदी नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज, महू से भी पाठ्यक्रम पूरा किया है। उनके पास रक्षा और प्रबंधन अध्ययन में एम फिल और सामरिक अध्ययन और सैन्य विज्ञान में दो मास्टर डिग्री है।
इस बड़े घटनाक्रम के बाद आज ही विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी प्रेस ब्रीफिंग की थी, जिसमें उन्होंने लश्कर कमांडर अब्दुल रऊफ की पाकिस्तानी सेना अधिकारियों के साथ तस्वीर जारी कर पाकिस्तान के आतंकवाद से रिश्तों को उजागर किया था। उन्होंने आतंकियों को राजकीय सम्मान देने और पुंछ में सिख समुदाय पर हमले का भी जिक्र किया था।