जनमानस को डेंगू रोकथाम व बचाव को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान

डेंगू रोकथाम को अंतरविभागीय बैठक संपन्न
डेंगू रोकथाम कार्य योजना की क्रियान्वयन पर विभागों की भूमिका पर की चर्चा
रुद्रप्रयाग: डेंगू रोग रोकथाम व नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय अंतरविभागीय बैठक में डेंगू रोकथाम की कार्ययोजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित सभी विभागों में आपसी समन्वय को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। निर्णय लिया गया कि जनमानस में डेंगू रोकथाम व बचाव को लेकर 16 मई से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश के निर्देशन में आयोजित अंतरविभागीय बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, पेयजल, नगर पालिका  आदि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  इस अवसर पर जिला सर्विलांस अधिकारी आईडीएसपी डाॅ. कुणाल चैधरी ने बताया कि कि डेंगू रोग रोकथाम व नियंत्रण के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने शिक्षा एवं बाल विकास विभाग से स्कूल, आंगनबाड़ी में डेंगू से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने, जलसंस्थान से पाइप लाइन से लिकेज आदि का अनावश्यक पानी जमा न होने देने, नगर पालिका व नगर पंचायतों से उनके क्षेत्र में अनावश्यक पानी जमा न होने देने, नियमित फॉगिंग कराते रहने, पंचायतीराज विभाग से ग्राम स्तर पर डेंगू जागरूकता को लेकर जनमानस को जागरूक करने, परिवहन विभाग से मैदान से आवागमन करने वाले सब्जियों के वाहक ट्रक आदि वाहनों में रखे टायरों में पानी जमा होने व उनके माध्यम से डेंगू का मच्छर आने की आशंका के दृष्टिगत संबंधित को संवेदीकृत करने की अपील की गई।

एपिडेमियोलॉजिस्ट डाॅ. शाकिब हुसैन ने कहा कि रूके हुए पानी में डेंगू का मच्छर पनपने की आशंका बनी रहती है, लिहाजा डेंगू से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय यह है कि डेंगू के मच्छर को पनपने ही न दें, इसके लिए घरों, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों के आस-पास पानी एकत्रित न होने देने, जल भंडारण की वस्तुओं को ढक कर रखने, कूलर, फूलदान, टंकी आदि ऐसी चीजें जहां पानी एकत्र हो सकता है वहां पानी एकत्र  न होने दें व इन स्थानों पर सप्ताह में एक बार सफाई करने तथा डेंगू के मच्छर से बचाव हेतु पूरी बांहों वाले कपड़े पहनने, मच्छरदानी, मच्छर नाशक क्रीम, स्प्रे आदि का प्रयोग करने की अपील की।

बताया कि डेंगू से बचाव को लेकर 16 मई से सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा डेंगू से बचाव हेतु जरूरी ऐहतियात बरतने को लेकर जनमानस को जागरूक किया जाएगा, वहीं आशा कार्यकत्री द्वारा अपने क्षेत्र में लार्वा निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसके अंतर्गत डेंगू मच्छर पनपने वाले संभावित स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर डेंगू मच्छर के लार्वा को खत्म करने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही बताया गया कि डेंगू रोग रोकथाम के तहत माधवाश्रम चिकित्सालय व सीएचसी अगस्त्यमुनि में 06-06, सीएचसी जखोली, पीएचसी ऊखीमठ में 02-02 आईशोलेशन वार्ड सहित कुल 16 आइसोशलन वार्ड बनाए गए हैं।

साथ ही इन वार्डों में नोडल की तैनाती भी कर दी गई है। बताया कि डेंगू रोकथाम के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी कर दी गई है। जिसके तहत जनपद में पर्याप्त मात्रा में डेंगू जांच किट उपलब्धता सुनिश्चित करने के अलवा जनपद स्तर पर रेपिड रिस्पान्स टीमें गठित कर दी गई हैं।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एके चैधरी, सहायक अभियंता जल संस्थान सुभाष रावत, ईओ नगर पंचायत अगस्त्यमुनि निकिता भट्ट, ईओ नगर पंचायत मनीषा, सीडीपीओ शैली प्रजापति, परिवहन विभाग से भूपेंद्र सिंह रावत, अमित कन्नोजिया, पंचायतीराज विभाग से मनमोहन रौतेला, जिला समन्वयक आईईसी हरेंद्र सिंह नेगी, डीईओ आईडीएसपी कलम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *