विश्व मलेरिया दिवस पर गोष्ठी का किया आयोजन
मलेरिया से बचाव के उपायों की दी जानकारी
किशोर स्वास्थ्य दिवस में बच्चों की बीएमआई व हिमोग्लोबिन की हुई जांच
द्रप्रयाग:’राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन’ के तत्वावधान में विश्व मलेरिया दिवस पर गोष्ठियों का आयोजन कर मलेरिया के लक्षण व उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
’विश्व मलेरिया दिवस’ के अवसर पर विभाग की जिला स्तरीय टीम द्वारा राजकीय इंटर कालेज पठालीधार में जागरूकता गोष्ठी व किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया।जागरूकता गोष्ठी में ऐपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. शाकिब हुसैन ने कहा कि मलेरिया का मच्छर साफ पानी में ठहरता है, लिहाजा मलेरिया से बचाव के दृष्टिगत घरों के आसपास पानी जमा न होने दें।
उन्होंने पानी से भरे गड्ढों को मिट्टी से भरने, पानी के बर्तन व टंकी को ढक कर रखने, नालियों में पानी न रुकने देने, नियमित सफाई करने, दरवाजों में जाली का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ठंड के साथ बुखार आना, सिरदर्द होना, जी मिचलाना, कमजोरी महसूस होना, भूख न लगना आदि मलेरिया बुखार के लक्षण हैं।
उन्होंने मलेरिया के लक्षण प्रतीत होने पर संबंधित व्यक्ति को तत्काल निकटतम चिकित्सा केंद्र में संपर्क करने की अपील की। प्रधानाचार्य मो. आसिफ द्वारा छात्र-छात्राओं को मलेरिया रोकथाम के लिए गोष्ठी में बताए गए उपयों पर अमल करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस दौरान ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं को मलेरिया रोग से बचाव से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए।
गोष्ठी के उपरांत विद्यालय में किशोर स्वास्थ्य दिवस का भी आयोजन किया गया, जिसमें काउंसलर आरकेएसके द्वारा 54 बच्चों की बीएमआई जांच तथा हिमोग्लोबिन जांच की गईं, जिसमें से तीन बच्चों के एनेमिक पाए जाने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया गया। सोशल वर्कर एनटीसीपी दिगपाल कंडारी द्वारा तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। वहीं, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में एएनएम द्वारा मलेरिया से बचाव के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।