देहरादून. उत्तराखंड में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसके चलते सूखी ठंड पड़ रही है. राज्य की राजधानी देहरादून में इस साल नवंबर का महीना सूखी ठंड के साथ गुजर रहा है, जिससे न केवल लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून जैसे मैदानी इलाकों में नवंबर महीने में आमतौर पर औसतन 9.5 मिलीमीटर बारिश होती है, जबकि इस बार अभी तक बारिश की एक बूंद भी नहीं बरसी है. राज्य में बारिश की कमी के चलते वातावरण में नमी नहीं है, जिससे सूखी ठंड का असर तेज हो गया है. इस स्थिति ने आम जनजीवन को खासा प्रभावित किया है और राजधानी के अस्पतालों में खांसी, जुखाम, बुखार, गला दर्द और जोड़ों के दर्द के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में 26 नवंबर तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा. इसका सीधा असर दिन और रात के तापमान पर दिख रहा है. दिसंबर के आखिर तक रात के साथ ही दिन में भी तापमान कम होगा. बीते रोज देहरादून के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे दिन के समय भी ठंड का एहसास हो रहा है. न्यूनतम तापमान में कमी आ रही है, जिसके चलते रातें काफी ठंडी हो रही हैं.
फिलहाल, मौसम विभाग ने राज्य के किसी भी हिस्से के लिए कोई बड़ी मौसम चेतावनी जारी नहीं की है. हालांकि, मैदानी इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छाने लगा है, जिससे विजिबिलिटी कम हो रही है और ऐसे में वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक चलना चाहिए. वहीं उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप जारी है. प्रसिद्ध धाम बद्रीनाथ में तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है.
सूखी ठंड के चलते खांसी, जुखाम, बुखार, गला दर्द और जोड़ों के दर्द के लक्षण के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं. सूखी ठंड और बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सकों ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी है. ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और खान-पान पर ध्यान देने की सलाह दी गई है. चिकित्सक सुझाव दे रहे हैं कि इस मौसम में शरीर को अंदर से गर्म रखने वाले पौष्टिक भोजन का सेवन पर्याप्त मात्रा में करें और ठंड के सीधे संपर्क से बचें, ताकि मौसमी बीमारियों से बचा जा सके.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश होने के बाद ही लोगों को इस सूखी और परेशान करने वाली ठंड से राहत मिल पाने की उम्मीद है. आज यानी 22 नवंबर को प्रदेशभर का मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है. देहरादून के मौसम की बात करें तो यहां आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. राजधानी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहने की संभावना है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते रोज देहरादून का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. पंतनगर का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

