चंपारण, बिहार । दिल्ली से बिहार के अररिया आ रही एक यात्री बस पीपराकोठी थानाक्षेत्र मठबनवारी के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इससे यात्रियों में हाय-तौबा मच गयी। हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से बस का शीशा तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।
वहीं आंशिक रूप से जख्मी लोगों की चिकित्सा स्थानीय स्तर पर कराई गई है। हादसे में आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई गई है। मुफस्सिल पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में की गई जांच के दौरान पता चला है कि बस पर कुल 70 लोगों को ही बैठाने का सरकारी आदेश था, लेकिन कर्मियों ने उसमें 117 यात्रियों को बैठा रखा था। बस में स्लीपर भी था।
बस पर सवार यात्रियों ने बताया कि सुपर हमसफर नामक बस दिल्ली से अररिया के लिए मंगलवार की रात खुली थी। चालक बस को तेज रफ्तार में चला रहा था। अचानक से मठबनवारी के समीप उसने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और बस लुढ़कते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई।
देखते-देखते आधे बस में गड्ढे में जमा पानी घुस गया। लोगों ने कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। इस बीच मुफस्सिल पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार ने हादसे के बाद फंसे 30 यात्रियों के लिए बस का इंतजाम कराकर उन्हें फारबिसगंज के लिए भेजा है।
इस संबंध में कोटवा की बीडीओ मीनू कुमारी ने बताया कि बस को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है। बस की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जा रही है। वहीं पीपराकोठी के थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है। चालक व खलासाी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वाहन मालिक की भी खोज की जा रही है।
ये हैं गंभीर रूप से घायल
पिंटू सहनी, जयंतीपुर, दरभंगा
आशा देवी, जयंतीपुर, दरभंगा
मो. अजीम, पलासी, अररिया
समसी, पलासी, अररिया
हुश्नआरा, पलाही अररिया
अनिल पटेल, अररिया
मुवक्किल अंसारी, अररिया
बाबूजान अंसारी, अररिया