छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में भयानक सड़क हादसा हुआ है। पुरूर के पास रायपुर-जगदलपुर हाइवे पर दो बस आपस में टकरा गईं।
बसों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 36 लोग घायल हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि हाइवे पर आमने-सामने से आ रहीं दो बस आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। लोगों ने घायलों के पास के अस्पताल में भर्ती कराया।