नई दिल्लीः मौसम विभाग ने लोगों को राहत वाली खबर दी है. देश के लगभग सभी हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में तेज आंधी और धूल भरी हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि बदलाव की शुरुआत राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से शुरू होगी और आगे बढ़ते हुए बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा तक जाएगी.
मौसम विभाग ने बताया कि प्री-मानसून गतिविधि शुरू हो रही है. अगले दो दिनों में कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति देखने को मिल सकती है. इसके वजह से तापमान में गिरावट आएगी और हवा की गुणवत्ता कुछ हद तक बढ़ेगी.
मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार 26 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ साथ आगरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, महोबा, प्रयागराज और वाराणसी में आंधी के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इसके साथ ही मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में प्री मानसून बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना है.
27 अप्रैल के बाद पूर्वी भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. इन राज्यों में तेज आंधी के साथ-साथ प्री-मानसून होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि 27 अप्रैल से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के मौसम में बदलाव आएगा. इन राज्यों के कई भागों में तेज बारिश के साथ गरज चमक और कहीं कहीं बर्फ के गोले गिरने के भी संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर बिजली कड़कने के साथ-साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग में बताया कि शनिवार 26 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने बादल कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है.
कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग में बताया कि राजस्थान और पंजाब में 1 मई तक, हरियाणा में 29 अप्रैल, मध्य प्रदेश में 28 अप्रैल तक, उत्तर प्रदेश पूर्वी मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में केवल आज के लिए हीट वेव अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में गर्म रातों का अलर्ट हैं.