देहरादून। शिव के प्रिय मास सावन की शिवरात्रि आज शनिवार को मनाई जा रही है। देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश सहित पूरे राज्य में शिवभक्तों की धूम है। वहीं कांवड़ के जलाभिषेक के लिए भी अलग से मंदिरों में व्यवस्था बनाई गई है। वहीं रुड़की में राजमार्ग से लेकर बाईपास तक कांवडि़यों का रेला लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से जाम लगा हुआ है। रुड़की शहर में पैदल निकलना मुश्किल हो गया है।
पथरी पुल और धनोरी दो नहरों के बीच बाइक सवार तीन कांवड़ यात्रियों को डाक कांवड़ वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कुरुक्षेत्र के गांव सुदपुर निवासी मोहित 20 वर्ष की मौत हो गई। दो अन्य घायल हैं। डाक कावंड़ वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को शव जिला अस्पताल पहुंचाया।
वहीं डाक कांवड़ की भागमभाग में रुड़की शहर से लेकर देहात तक रात भर सड़क हादसे होते रहे। जिसमे पांच लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हुए हैं। घायलों का शहर के सिविल और निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। पुलिस भी रात भर जाम खुलवाने और हादसे की सूचना पर दौड़ती रही।
यहां कारोबारी की लाश कार में मिलने से सनसनी फेल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। छट पूजा स्थल के पास स्थित रामबाग कालोनी निवासी 30 वर्षीय अंकित चौहान पुत्र धर्मपाल का कार रिपेयरिंग सेंटर व होटल है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की देर शाम अंकित अपनी बलेनो कार संख्या यूके 04 क्यू 1574 से घर से निकला। लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। शनिवार की सुबह तीनपानी के पास लोगों ने एक कार में युवक को बेसुध पाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिनाख्त अंकित के रूप में हुई। अंकित के मौत की सूचना पर उसके चाहने वालों की मोर्चरी में भीड़ जुट गई है।
जिस कार में अंकित मिला है वह उसी की है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि कार की एसी आन थी। अंकित पीछे की सीट पर पड़ा था। उसके पैर में मामूली सी खरोंच के अलावा कोई चोट नहीं है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि गैस से उसकी मौत न हुई हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
यहां कारोबारी की लाश कार में मिलने से सनसनी फेल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। छट पूजा स्थल के पास स्थित रामबाग कालोनी निवासी 30 वर्षीय अंकित चौहान पुत्र धर्मपाल का कार रिपेयरिंग सेंटर व होटल है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की देर शाम अंकित अपनी बलेनो कार संख्या यूके 04 क्यू 1574 से घर से निकला। लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। शनिवार की सुबह तीनपानी के पास लोगों ने एक कार में युवक को बेसुध पाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिनाख्त अंकित के रूप में हुई। अंकित के मौत की सूचना पर उसके चाहने वालों की मोर्चरी में भीड़ जुट गई है।
जिस कार में अंकित मिला है वह उसी की है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि कार की एसी आन थी। अंकित पीछे की सीट पर पड़ा था। उसके पैर में मामूली सी खरोंच के अलावा कोई चोट नहीं है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि गैस से उसकी मौत न हुई हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
हरकी पैड़ी के कांगड़ा पुल के पास स्नान के दौरान जम्मू कश्मीर का एक कांवड़ यात्री गंगा में बहने लगा। उसके साथियों ने शोर मचाया। एसडीआरएफ के हैड कांस्टेबल आशिक अली ने रेस्क्यू करते हुए कांवड़ यात्री को बचा लिया। युवक ने अपना नाम हरि गुप्ता निवासी जम्मू कश्मीर बताया। वहीं, दो अन्य कांवड़ यात्रियों को जल पुलिस के गोताखोरों ने डूबने से बचा लिया।
दिल्ली हाईवे पर शंकराचार्य चौक के पास एक बाइक में आग लग गई। सूचना पर मायापुर फायर स्टेशन से एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बाइक किसी कांवड़ यात्री की बताई जा रही है। हालांकि, मौके पर बाइक मालिक का कुछ पता नहीं चल पाया। बाइक की नंबर प्लेट भी क्षतिग्रस्त है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक मालिक जलती हुई बाइक छोड़कर चला गया।चमोली जिले के कर्णप्रयाग में ग्वालदम मोटर मार्ग पर घनियाल धार के पास बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन में आठ से 10 लोग सवार बताये जा रहे हैं।
शुक्रवार की रात्रि को पिथौरागढ़ जिले की सीमांत धारचूला, बंगापानी तहसील क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई। धारचूला में रात भर 89 एमएम वर्षा हुई। वर्षा से टनकपुर – तवाघाट हाईवे बलुवाकोट और धारचूला के मध्य गोठी में धंस गया है। धारचूला का जिला मुख्यालय से सम्पर्क भंग है। धारचूला से तवाघाट के बीच दो स्थानों पर भारी मलबा आ चुका है।
चीन सीमा तक जाने वाला तवाघाट- लिपुलेख मार्ग और चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट -दारमा मार्ग बंद हो चुका है। कई स्थानों पर भारी मलबा आ चुका है। तेजम और बंगापानी तहसीलों में आने वाले तल्ला जोहार की बांसबगड़ घाटी में भी बारिश ने कहर मचाया है। नाचनी -बांसबगड़ मार्ग सहित सभी सम्पर्क मार्ग बंद हो चुके हैं। गांवों में कई मकानों में मलबा घुसा है।
कालामुनि से निकलने वाली भुजगड़ नदी ऊफान पर है। वहीं धारचूला में काली नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है। काली नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने काली नदी किनारे स्थित धारचूला से लेकर पंचेश्वर तक लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की अपील की है।
सड़क किनारे जलभराव में युवक का शव मिला है। कांवड़ यात्री होने की आशंका जताई जा रही है। लक्सर मार्ग पर कई जगहों पर अभी भी जलभराव बना हुआ है। कटारपुर गांव के बाहर सड़क किनारे जलभराव में एक युवक का शव शनिवार की सुबह पानी के ऊपर आ गया।
माना जा रहा है कि युवक दो दिन पहले जलभराव में डूबा होगा, उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह आशंका जताई जा रही है कि वह कोई कांवड़ यात्री रहा होगा। पुलिस ने शव के फोटो आसपास के राज्यों में भी भेजे हैं। ताकि उसकी शिनाख्त कराई जा सके। इंस्पेक्टर पथरी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
मंगलवार को कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत खोह नदी में कार गिरने के बाद लापता दोनों युवकों का अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है। लगातार जारी बारिश के कारण एसडीआरएफ को सर्च अभियान रोकना पड़ा था। शनिवार को एसडीआरएफ ने पुनः खोह नदी में युवकों की तलाश शुरू कर दी है। दुर्घटना में जनपद बिजनौर निवासी एक युवक की मौत हो गई थी, दो युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया था। दो युवक अभी भी लापता है।
भूस्खलन प्रभावित गांव मस्ताड़ी में ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। ग्राम प्रधान सहित दो ग्रामीण पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि भूस्खलन प्रभावित गांव मस्ताड़ी का विस्तृत सर्वे किया जाए। जिससे गांव में हो रहे भूस्खलन की असल वजह का पता चल सके। साथ ही गांव को विस्थापित करने की भी ग्रामीण मांग कर रहे हैं।
रुड़की के सालियर की बड़ी कांवड़ शनिवार को रुड़की शहर से होकर गुजरेगी। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। ड्रोन के जरिए रामपुर गांव से लेकर शहर तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही पुलिस की ओर से यहां पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बताते चलें कि 2015 में यहां जमकर बवाल हुआ था। वहीं देहरादून के सहसपुर में शुक्रवार रात हुई घटना के बाद से पुलिस प्रशासन और भी ज्यादा अलर्ट है।