रैली में बम विस्फोट, 11 लोगों की मौत, 30 घायल

क्वेटा। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक बड़े बम विस्फोट की खबर सामने आई है और इस विस्फोट में 10 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है।

पुलिस अधिकारी हमजा शफात ने बताया कि मंगलवार को पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक राष्ट्रवादी नेता की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित एक रैली के पार्किंग क्षेत्र में हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई।शफात ने बताया कि पूर्व प्रांतीय मुख्यमंत्री सरदार अताउल्लाह मेंगल के बेटे सरदार अख्तर मेंगल, जो रैली में मौजूद थे, सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि 30 अन्य लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हमें मिली रिपोर्टों के अनुसार, जब लोग रैली से निकल रहे थे, तब पार्किंग क्षेत्र में बम विस्फोट हुआ। पुलिस अधिकारी अतहर रशीद ने बताया कि पुलिस इस विस्फोट की जांच कर रही है, जो एक आत्मघाती बम विस्फोट प्रतीत होता है।किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। क्वेटा अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है, जिसकी सीमा अफगानिस्तान और ईरान से लगती है। इस क्षेत्र में इस्लामी आतंकवादी और बलूच अलगाववादी दोनों सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *