थाईलैंड :एक महिला जिसकी उम्र मुश्किल से 35 साल की है, नाम दिया है- विलावन एम्सावट ‘मिस गोल्फ’ ( Ms Golf ) और काम अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर पैसे ऐंठना. जी हां, इस अकेली महिला ने थाईलैंड के सबसे बड़े स्कैंडल को अंजाम दे डाला है. कैसे? इसने पहले तो कई बौद्ध साधुओं को पहले हवस के जाल में फंसाया… वीडियो बनाए और फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल.इस 35 साल की महिला ने 2019 से कई बौद्ध मंदिरों के लगभग 20 सीनियर और धनी भिक्षुओं को बहकाया और उनके साथ यौन संबंध बनाए. बात यहीं खत्म नहीं होती, इन साधुओं के 80,000 से ज्यादा अश्लील तस्वीरें और वीडियो तक बनाए.
दरअसल, बौद्ध साधुओं के लिए ब्रह्मचर्य का पालन करना जरूरी होता है. इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए मिस गोल्फ साधुओं को अपने जाल में फंसाती थी. फिर यह सब चुपचाप ऐसे ही चलता रहता, अगर पुलिस को एक मामले की भनक नहीं लगती तो. जून के महीने में पुलिस को पता चला कि बैंकॉक के एक साधु ने अचानक संन्यासी जीवन छोड़ने का फैसला ले लिया है. यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई. मामले की तह में जाने की कोशिश की तो पुलिस को पता चला कि मामला ब्लैकमेलिंग का है, जिसकी वजह से Monk ने अचानक से यह फैसला लिया है.
पुलिस के मुताबिक मिस गोल्फ इस साधु को ब्लैकमेल कर रही थी. पिछले साल मई में मिस गोल्फ ने इस साधु के साथ संबंध बनाए और बाद में दावा किया कि वो मां बनने वाली है. बच्चे की देखभाल के लिए उसने 70 लाख थाई बाट (करीब 18.52 करोड़ रुपये) मांगे. जिसके बाद साधु ने ब्रह्मचर्य छोड़ने का फैसला किया.
जब इस मामले की जांच की गई तो परतें खुलती चली गई. सिर्फ एक ही नहीं बल्कि कई साधु मिस गोल्फ के खाते में पैसा ट्रांसफर कर रहे थे. मिस गोल्फ इसी तरह से पहले संबंध बनाती और फिर ब्लैकमेल करती. जब महिला के घर की तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई. पहले तो पुलिस ने उसे बैंकॉक के पास नॉन्थाबुरी से गिरफ्तार किया. उसके पांच मोबाइल फोन जब्त किए. जब फोन चेक किया गया तो उससे 5600 आपत्तिजनक वीडियो, 80,000 तस्वीरें और चैट रिकॉर्ड मिले, जिनमें बड़े बौद्ध भिक्षुओं के साथ उसकी नजदीकियां साफ दिख रही हैं. इस खुलासे ने थाईलैंड के धार्मिक और सामाजिक ढांचे को हिलाकर रख दिया है.
विलावन का तरीका बड़ा शातिर था. वह थाईलैंड के मशहूर मंदिरों में रहने वाले अमीर और रसूखदार बौद्ध भिक्षुओं को निशाना बनाती थी. पुलिस के मुताबिक, उसने करीब 15 वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं के साथ रोमांटिक और शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद वह दावा करती थी कि वह गर्भवती है और बौद्ध भिक्षुओं से लाखों वसूलती थी. ऐसा कर कर के महिला ने लगभग 385 मिलियन बाट (102 करोड़ रुपये) कमाए थे. हालांकि, अब मिस गोल्फ पुलिस के हिरासत में हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.