बजट भाषण: रेलवे का होगा कायापलट

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के आम बजट  को पेश करना शुरू किया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा है। उन्होंने बताया कि गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पैन अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने की कैबिनेट मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद वे संसद पहुंच गई हैं। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बजट को औपचारिक मंजूरी दी।

अगले साल लोक सभा चुनाव होने के चलते मोदी सरकार के लिए यह बजट काफी अहम माना जा रहा है। आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होने के चलते लोगों और कॉर्पोरेट सेक्टर को भी इससे बड़ी उम्मीदें हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार इस बार बड़े आर्थिक फैसलों के साथ-साथ आम लोगों को भी बड़ी राहत दे सकती है।

वित्त मंत्री ने राज्य सरकारों के लिए भी बड़ी घोषणा की। केंद्र सरकार ने राज्यों को 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज एक और साल के लिए बढ़ाया।वित्त मंत्री ने राज्य सरकारों के लिए भी बड़ी घोषणा की। केंद्र सरकार ने राज्यों को 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज एक और साल के लिए बढ़ाया।

PAN को लेकर भी वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पैन कार्ड अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। इससे पहले पैन टैक्स फाइलिंग के लिए था।वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे का कायापलट करने के लिए 2.4 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा। कई नई ट्रेनें चलाई जाएंगी।

बजट में सरकार ने PM आवास योजना का आवंटन 66 फीसद बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया। सीतारमण ने कहा कि हम लोगों को रहने के तेजी से घर आवंटित करेंगे। वित्त मंत्री ने 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेजों को स्थापित करने की घोषणा की।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके। अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान-परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों के लिए सहायता के पैकेज की परिकल्पना की गई है, जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि भारतीय मिलेट्स अनुसंधान संस्थान को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में समर्थन दिया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी और सार्वजनिक पार्टनरशिप के साथ मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि कर्ज लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के साथ मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए अत्यधिक आकर्षण प्रदान करता है। पर्यटन में दोहन की अपार संभावनाएं हैं।

सीतारमण ने कहा कि अमृत ​​काल के लिए हमारी दृष्टि में मजबूत पब्लिक फाइनेंस और एक मजबूत फाइनेंस सेक्टर के साथ एक टेक्नोलॉजी-संचालित और ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था शामिल है। सबका साथ, सबका प्रयास के माध्यम से इस जनभागीदारी को प्राप्त करने के लिए आवश्यक है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट 2023-24 में मेरी सरकार की प्राथमिकताएं समावेशी विकास, अंतिम मील तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनिया के आकाश पर भारत चमक रहा है। चालू वर्ष के लिए हमारी वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर 7.0% अनुमानित है। यह महामारी और युद्ध के कारण बड़े पैमाने पर वैश्विक मंदी के बावजूद सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है।

सीतारमण ने कहा कि COVID महामारी के दौरान हमने सुनिश्चित किया कि 28 महीनों के लिए 80 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति करने की योजना के साथ कोई भी भूखा न रहे।

सीतारमण ने कहा कि 2014 से मोदी सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार दुनिया में 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ा है।

वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के इस समय में भारत की G20 अध्यक्षता हमें विश्व आर्थिक व्यवस्था में भारत की भूमिका को मजबूत करने का एक अनूठा अवसर देती है। वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू, बोलीं- गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण शुरू किया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और दुनिया में एक चमकता सितारा है।

कांग्रेस के चीफ व्हिप के सुरेश ने कहा कि हमें नहीं लगता कि यह सरकार वेतनभोगी लोगों को कोई रियायत दे रही है। सुरेश ने कहा कि मोदी सरकार केवल आंखों में धूल झोंकने का काम करती है और यही काम इस बजट में होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बजट से पहले अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे बजट देखने के बाद ही अपनी प्रतिक्रिया देंगे। खरगे ने कहा कि बिना बजट देखे अंदाजे पर बोलना गलत होगा।

संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बार के बजट को गरीब और मध्यम वर्ग के पक्ष में होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह बजट सबसे अच्छा बजट होगा। जोशी ने कहा कि दुनिया भारत के मॉडल को स्वीकार कर रही है। भारत आगे बढ़ रहा है और आर्थिक विकास देख रहा है।

बजट की प्रतियां संसद लाई गई हैं। बजट की प्रतियां संसद पहुंचते ही उसकी खोजी कुत्तों के जरिए सुरक्षा जांच की गई। निर्मला 11 बजे बजट पेश करने वाली हैं।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पांचवां बजट पेश करने के लिए संसद भवन पहुंची गई हैं। निर्मला के साथ उनकी पूरी टीम साथ हैं। बजट के लिए केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।

बजट से पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संसद में शुरू हो गई है। कैबिनेट द्वारा बजट 2023 को मंजूरी दिए जाने के बाद वित्त मंत्री सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी।

बजट 2023 से टेक्सपेयर्स को बड़ी उम्मीदें है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस बार टेक्सपेयर्स को राहत दे सकती है और इंवेस्टमेंट में इजाफा करने ले लिए बड़ा फैसला ले सकती है। बजट से पहले शेयर बाजार में रौनक जारी है। सेंसेक्स आज लगातार बढ़ता दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 500 अंक की बढ़ोतरी के साथ 60, 000 से ऊपर कारोबार कर रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। निर्मला के साथ राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।आज बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में रौनक देखी जा रही है। सरकार के इस बजट से लोगों के साथ बाजार के निवेशकों को भी बड़ी उम्मीदें है। इसी के चलते सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा बढ़ा है।

मोदी सरकार के आम बजट 2023 से रियल एस्टेट सेक्टर को भी बड़ी उम्मीदें हैं। जानकारों का मानना है कि सरकार इस बार हर व्यक्ति को घर देने का सपना पूरा करने के लिए रियल एस्टेट को बढ़ा बूस्ट दे सकती है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में वित्त मंत्रालय से निकलकर राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात करेंगी। बजट 2023 को पेश करने से पहले 10 बजे मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी।निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। मंत्री थोड़ी देर में यहां से निकलकर सदन जाएंगी। लोकसभा में 11 बजे बजट पेश किया जाएगा।

Union Budget 2023 वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं। कराड ने कहा कि देश ने कोविड से अच्छी रिकवरी की है और आर्थिक सर्वेक्षण को देखें तो सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रेलवे को लेकर बड़े एलान कर सकती हैं। माना जा रहा है कि मंत्री देशभर में 300 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेन की घोषणा कर सकती हैं। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है। वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने केंद्रीय बजट 2023 के पेश होने से पहले पूजा अर्चना की। 2024 के आम चुनाव से पहले यह भाजपा सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है।

मोदी सरकार ने हमेशा से आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कई बड़े प्लेटफार्म पर वोकल फोर लोकल की बात की है। इस बजट में भी सरकार आत्मनिर्भर भारत पर अपना फोकस बढ़ा सकती है।

बजट से पहले बीते दिन आए आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार ने भारत के विकास की झलक पेश की। वित्तमंत्री द्वारा जारी सर्वे के अनुसार देश की आर्थिक विकास दर इस वित्त वर्ष में 8.4 फीसद रह सकती है। वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में 7.8 यह फीसद रहा।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट में आम लोगों को बड़ी राहते दे सकती हैं। सरकार द्वारा 80C का दायरा बढ़ाने की उम्मीद है, इससे मिडिल क्लास इन्वेसटमेंट कर ज्यादा सेविंग कर सकेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट 2023 में मिडिल क्लास को खुशखबरी दे सकती हैं। वित्त मंत्री से उनके पांचवे आम बजट में टैक्स छूट को लेकर काफी उम्मीदें हैं। सरकार इनकम टैक्स का दायरा बढ़ा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *