अतीक गैंग के शार्प शूटर के घर पर चल रहा बुलडोजर

नई दिल्ली:  माफिया अतीक अहमद के शूटर और उमेश पाल हत्या कांड में शामिल गुलाम मोहम्मद के मकान को मिट्टी में मिलाने का काम दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुआ। दो बुलडोजर से 335 वर्ग मीटर में बने अवैध निर्माण को ढहाने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। आरोप है कि आस्थान की जमीन पर अवैध निर्माण कर मकान बनाया है। पुलिस ने गुलाम पर 5 लाख का इनाम भी घोषित किया है।

उमेश पाल हत्या कांड के दौरान इलेक्ट्रिक की दुकान पर एक शूटर घात लगाए खड़ा था।सीसीटीवी फुटेज में सिर पर कैप और जैकेट शूटर दिखाई दे रहा है। उसी शूटर का नाम गुलाम मोहम्मद है। उसी के मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

दिवंगत बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की प्रयागराज में हत्या के बाद फरार शूटरों की तलाश में पुलिस और एसीआइटी की टीमें जांच में जुटी है। आरोपितों की तलाश और उनके अवैध कब्जे पर लगातार प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद के खास शूटरों में से एक गुलाम की तलाश की जा रही है। उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या 24 फरवरी को कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद पुलिस संग पीडीए ने माफिया, उसके करीबियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की।

तीन करीबियों के अवैध निर्माण को ढहाया जा चुका है। पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि शूटर गुलाम मोहम्मद मेंहदौरी उपरहार में लगभग 335 वर्ग मीटर में मानचित्र पास कराए बिना राजकीय आस्थान की जमीन पर अवैध निर्माण किया है। अवैध निर्माण ढहाने को पीडीए की ओर से 13 फरवरी को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया है। सोमवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *