मेक्सिको :दक्षिणी मेक्सिको में एक बस हादसे में 18 प्रवासियों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर वेनेजुएला और हैती के रहने वाले थे। अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं और 27 लोग घायल हुए हैं। उनकी हालत के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने कहा कि बस में कुल 55 प्रवासी सवार थे। यह हाईवे पर पलट गई।
