पहाड़ से तराई तक कोरोना से जंग को अभियान जारी

हल्द्वानी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश व्यापी कोरोना टीकाकरण के महाअभियान की वीडियो कांफ्रेंसिंग से शुरुआत करने के बाद ही पूरे कुमाऊं में टीकाकरण की शुरुआत हो गई। सीमांत के जिले पिथौरागढ़ से लेकर नैनीताल व तराई के ऊधमसिंह नगरटीके लगाए जा रहे हैं। अधिकांश जिलों में स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष पदाधिकारियों को टीके लगाए गए। वहीं पर चम्पावत में पहला टीका सफाईकर्मी को लगाया गया।

 

नैनीताल में टीकाकरण अभियान की शुरुआत बीडी पांडे अस्पताल से हुई। यहां पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी को पहला टीका लगाया गया। वहीं हल्द्वानी मेडिकल कालेज में पहला टीका एमएस डा. अरुण जोशी व दूसरा डा. अतुल सक्सेना को लगाया गया। इसके अलावा हल्द्वानी महिला अस्पताल में 12 बजे शुरू हुए टीकाकरण अभियान में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ऊषा जंगपानी को पहला टीका लगाया गया।

तराई के ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पहला टीका एसीएमओ डा. हरेंद्र मलिक को पहला टीका लगा। इसके अलावा दूसरा व तीसरा टीका क्रमश: डा. आरडी भट्ट और फार्मासिस्ट एचसी पोखरिया को लगाया गया। वहीं बाजपुर के सीएचसी केंद्र पर पहला टीका आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. मुन्नी नगरकोटी को लगाया गया।

सीमांत के पिथौरागढ़ पहला टीका सीएमओ डा. एचसी पंत को लगाया गया। उधर, चम्पावत में शानदार पहल हुई यहां पर पहला टीका पर्यावरण मित्र विपिन कुमार तो टनकपुर में सफाईकर्मी दीपक को पहला टीका लगाया गया। वहीं दूसरा टीका अनीता राय को लगाया गया।

 

सभी टीकाकरण केंद्रों पर आब्जर्वेशन रूम में बिठाया गया है। वैक्सीनेशन के बाद उसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा। लाभार्थी को कैसा महसूस हो रहा। चक्कर या उल्टी आदि की शिकायत तो नहीं आदि का अवलोकन करने के लिए उन्हें केंद्र के आब्जर्वेशन केंद्र पर रखा गया है। उन्हें आधा घंटा देखने के बाद घर जाने दिया जा रहा है। कोरोना टीका लगने वाले सभी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *