शिमला. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से करीब 8 किलोमीटर दूर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. यह हादसा इलाके के योल के पास हुआ है. यह सभी मृतक योल के करीब रेटर नाम के गांव के रहने वाले थे. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई,
सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाओं एक बच्चा शामिल है. इनमें से तीन लोग एक ही परिवार का हिस्सा थे. यह सभी खेतों में गेहूं की कटाई करके वापस अपने घर को लौट रहे थे.
परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही घर में मातम पसर गया. किसी को समझ नहीं आ रहा था यह सब कैसे हुआ है. वहीं पुलिस भी दुर्घटनास्थल पर जाकर हादसे की वजह जानने की कोशिश की.
पुलिस का कहना है कि कैंटर के ड्राइवर ने पूरी तरह से कंट्रोल खो गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. कैंटर सड़क से कई बार पलटी खाते हुए नीचे खाई में जा गिरा. यह हादसा रविवार शाम करीब 4 बजे हुआ है.
जब हादसे की खबर आस पास के इलाके में पहुंची तो ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने कैंटर में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. घायलों को तुरंत ही टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इनमें से 5 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
कांग्रेस से स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा ने सभी मृतकों के परिजनों को 25 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि है एक्सीडेंट से प्रभावित परिवारों को सभी तरह की संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.