डोईवाला: श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के कनिष्ठ लिपिक मनीष कुमार को ‘साईं सृजन पटल’ द्वारा ‘लेखक श्री सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनकी लेखनी और साहित्यिक योगदान के लिए दिया गया है।
‘साईं सृजन पटल’ के संयोजक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने इस सम्मान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मनीष कुमार ने इतिहास विषय में दो बार नेट परीक्षा क्वालीफाई की है और उनके पास कार्यालयी ज्ञान के साथ-साथ लेखनी में भी विशेष दक्षता है।
मनीष कुमार ने जौनसार बावर के विभिन्न पहलुओं, जैसे मेले, उत्सव, परिधान, खानपान और कृषि-बागवानी पर अनेक सारगर्भित लेख लिखे हैं, जिनकी सराहना की गई है। उनके द्वारा लिखित प्रमुख लेखों में ‘पूष तियार-माघ मरोज : जौनसार का अनूठा त्योहार’, ‘उत्तराखंड की समृद्ध विरासत के सजग प्रहरी : डा. सुरेंद्र कुमार आर्यन’, ‘मोइला टॉप : चकराता क्षेत्र का एक अद्भुत पर्यटन स्थल’ जैसे लेख शामिल हैं।
इस विशेष अवसर पर मनीष कुमार को ‘लेखक श्री सम्मान’ का मोमेंटो और ‘साईं सृजन पटल’ की छह पत्रिकाओं का एक सेट भेंट किया गया। इस सम्मान समारोह में पटल के उप संपादक अंकित तिवारी ने मनीष कुमार को शुभकामनाएं दी और बताया कि मनीष ने सचिवालय में ‘समर्थ’ पोर्टल में दो साल से अधिक समय तक कार्य किया है और उनके पास कंप्यूटर व आईटी का उत्कृष्ट ज्ञान है।
इस आयोजन ने साहित्य और लेखन के क्षेत्र में मनीष कुमार की विशेष पहचान को और भी प्रगाढ़ किया।