त्वचा पर बदलाव, डैमेज होती किडनी के हैं संकेत

उदय दिनमान डेस्कः किडनी हमारे शरीर का एक अहम अंग है और इसके बिना हमारे शरीर के काम करने की क्षमता ना के बराबर हो जाती है। किडनी हमारे शरीर में बनने वाले जहरीले पदार्थों को फिल्टर करके यूरिन के जरिए बाहर निकालती है।

अगर किडनी सही ढंग से काम ना करे तो हमारे शरीर में टॉक्सिंस जमा होने लगेंगे जिसका सीधा असर हमारे दिल और लिवर पर पड़ेगा। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब किडनी ठीक ढंग से काम नहीं करती है तो इसके लक्षण हमारी त्वचा पर दिखाई देते हैं। ऐसे में इन लक्षणों को पहचान कर आप किडनी को डैमेज होने से बचा सकते हैं –

सर्दियों में ड्राई स्किन होना आम बात है। कई लोगों को गर्मियों में भी ड्राई स्किन की समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई है तो यह किडनी की बीमारी होने का संकेत हो सकता है।

जयपुर मारी किडनी ठीक तरह से काम नहीं कर पाती है तो इसका असर हमारी स्किन पर दिखने लगता है। ऐसे में स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राईजे, खुरदुरी और फ्लेकी हो जाती है। इससे आपकी स्किन टाइटल खींची हुई महसूस हो सकती है और त्वचा पर क्रैक्स आ सकते हैं।

अगर आपकी त्वचा पर बहुत ज्यादा खुजली होती है तो यह भी किडनी की बीमारी का एक लक्षण हो सकता है। आपको स्किन में लगातार खुजली हो सकती है जिससे आपको परेशानी हो सकती है।

किडनी की बीमारी में खरोंच के निशान और अन्य लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं। ऐसी स्थिति में त्वचा मोटी और कठोर हो जाती है। त्वचा पर बहुत ज्यादा खुजली करने से खरोच के निशान और खुजली वाली गांठें बन सकती हैं।

जब किडनी ठीक तरह से काम नहीं कर पाती है तो इससे शरीर में विषाक्त पदार्थों का जमाव होने लगता है। इसके कारण त्वचा के रंग में बदलाव आ सकता है। किडनी की बीमारी होने पर त्वचा का रंग पीला या ग्रे नजर आ सकता है। इसके साथ ही त्वचा पर कुछ हिस्सों में गहरी रेखाओं के साथ पीली मोटी स्किन डेवलप हो सकती है।

किडनी की बीमारी में पैर की उंगलियों या नाखूनों में भी बदलाव लगता है। जिन लोगों के गुर्दे ठीक तरह से काम नहीं करते हैं उनके नाखून पूरी तरह से पीले हो सकते हैं। इसके अलावा नाखूनों पर सफेद कलर की धारियां नजर आ सकती हैं।

किडनी हमारे शरीर से एक्स्ट्रा तरल पदार्थ और नमक को निकल देती है। लेकिन जब तक नहीं ठीक तरह से काम नहीं कर पाती है तो इससे शरीर में फ्लुएड और नमक जमा होने लगता है। इसके कारण हाथ, पैर और शरीर में अन्य हिस्सों में सूजन हो सकती है।

किडनी डिजीज से गंभीर रूप से पीड़ित लोगों की स्किन पर फफोले हो सकते हैं। ये फफोले हाथ, चेहरे या पैर, कहीं भी हो सकते हैं। इसके अलावा किडनी डिजीज में त्वचा पर रैशेज भी हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *