चारधाम: यात्रा मार्गों पर लगेंगे 50 हेल्थ एटीएम

देहरादून:  इस वर्ष चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण होगा। विशेष रूप से हृदयरोगियों के बारे में शुरुआती जानकारी इस जांच में मिल सकेगी। बीते वर्ष यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी और हृदयाघात से हुईं मौतों को देखते हुए सरकार ने इस बार सावधानी बरतते हुए यह कदम उठा रही है।

यात्रा मार्गों समेत गढ़वाल मंडल की चिकित्सा इकाइयों में 50 हेल्थ एटीएम स्थापित किए जाएंगे। दिन-रात चलने वाले इन एटीएम में 70 प्रकार की जांच की जाएंगी। एटीएम में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायता देंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 24 अप्रैल को हेल्थ एटीएम शुरू करेंगे।

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डा विनीता शाह और हेवलेट पैकर्ड इंटरप्राइजेज के कारपोरेट अफेयर एवं सीएसआर के निदेशक अंकुश मल्होत्रा के मध्य गढ़वाल मंडल में चिह्नित इकाइयों पर हेल्थ एटीएम लगाने को अनुबंध हुआ।

प्रदेश को ये हेल्थ एटीएम कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) योजना के अंतर्गत मिलेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण कदम है। चारधाम यात्रा मार्ग पर हेल्थ एटीएम की सेवाएं मिलने से यात्रियों को खासी सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कंपनी से इसी तर्ज पर मानसखंड स्थित पवित्र स्थानों जैसे मानसरोवर यात्रा मार्ग, बैजनाथ धाम, कैंची धाम, पूर्णागिरी, चितई धाम के लिए भी एटीएम सुविधा की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी न हो, इसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है।

हेवलेट पैकर्ड के निदेशक अंकुश मल्होत्रा ने कहा कि इन एटीएम में 70 से अधिक परीक्षण किए जा सकेंगे। साथ ही टेलीमेडिसिन के माध्यम से भी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन एटीएम का एक वर्ष तक रखरखाव भी कंपनी द्वारा जाएगा।

इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, डा आर राजेश कुमार, अपर सचिव अमनदीप कौर, निदेशक स्वास्थ्य डा सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा आशुतोष सयाना समेत स्वास्थ्य विभाग व कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे। इस मशीन में टच स्क्रीन के साथ ही कई प्रकार के चिकित्सा उपकरण लगे होते हैं। जिसकी मदद से बेसिक कार्डियोलाजी, न्यूरोलाजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गायनोकोलाजी, बेसिक लैबोरेटरी टेस्टिंग करा सकते हैं।

ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स, बाडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच शामिल हैं।इसकी रिपोर्ट भी बहुत कम समय में मिल जाती है। इन्हें चलाने व मरीजों को सहयोग देने के लिए मेडिकल अटेंडेंट भी होते हैं। इन एटीएम को आनलाइन और आफलाइन दोनों तरीके से संचालित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *