चारधाम या़त्राः 2.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। इसका अंदाजा गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के गेस्ट हाउस बुकिंग और यात्रा पंजीकरण से लगाया जा सकता है। जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में अब तक लगभग पांच करोड़ की बुकिंग हो चुकी है।

चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में ऑनलाइन कमरों की बुकिंग कर रहे हैं। 16 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक जीएमवीएन को पांच करोड़ की बुकिंग मिल चुकी है।

वहीं चारधाम यात्रा के लिए 2.50 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 1.39 लाख और बदरीनाथ धाम के लिए 1.14 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।

इस बार भी बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बनेगा। उन्होंने बताया कि देश दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्रियों की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *