‘चीता’ ने चंद्रताल और बातल पहुंचाया राशन और दवाइयां, चरागाहों में फंसे हैं 300 भेड़पालक

केलांग: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति के चंद्रताल और इसके आसपास की चरागाहों में फंसे भेड़पालकों के लिए राशन की आपूर्ति वायु सेना के चीता हेलिकाप्टरों से की गई। खराब मौसम और विपरीत हालातों के बीच भेड़पालक राशन और जरूरी दवाइयों की कमी से जूझ रहे थे। 20 जुलाई को भुंतर एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलिकाप्टर से राशन भेजा जाना था, लेकिन मौसम खराब होने से उड़ान नहीं भर सका।

ऐसे में शुक्रवार को मनाली से वायुसेना के दो चीता हेलिकाप्टरों ने 250 किलोग्राम खाद्य सामग्री लेकर उड़ान भरी और 14,000 फीट ऊंचे चंद्रताल के अलावा टापू, कालाखोल और बातल में चरागाहों में भेड़ पालकों तक राशन एवं जरूरी दवाइयां पहुंचाईं।

चुनौतीपूर्ण एवं विपरीत हालात में सफलतापूर्वक तरीके से पहुंचाकर वायुसेना ने मिसाल कायम की है। उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि लाहौल-स्पीति की चरागाहों में 300 के करीब भेड़ पालकों को जिला प्रशासन के राहत एवं बचाव दलों ने समय पर राशन एवं जरूरी दवाइयां पहुंचाकर राहत पहुंचाई है। कुछ भेड़पालकों के मवेशियों की मौत की सूचना है।कुल्लू जिले में भारी बारिश, बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। शुक्रवार को वायुसेना का हेलिकाप्टर 3,600 किलोग्राम राशन लेकर दुगर्म क्षेत्र शाक्टी व शैंशर पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *