पौड़ी: जनपद के अन्तर्गत पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत 15 सितम्बर, 2019 को आयोजित होने वाले सब राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस (एस.एन.आई.डी.) के सफल आयोजन को लेकर आज अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली।
बैठक मंे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिये गये दायित्वों को सफलतापूर्वक निर्वह्न करने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के महत्व को समझते हुए सभी बच्चों को समय पर पोलियो की खुराक मिलनी चाहिए। उन्होंने वन गुजर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत परिवारों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के कार्य को प्राथमिकता से लेने को कहा। कहा कि लालढांग, सनेह रेंज आदि क्षेत्र में कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पिलाने वे वंचित न रहे, इस बात को गम्भीरता से लें। उक्त कार्य को सुगमता से करने हेतु निदेशक नेशनल पार्क को सहयोग हेतु पत्र प्रेषित करने को कहा।
अपर जिलाधिकारी ने उक्त कार्यक्रम की जानकारी आम जन-मानस तक पहुंचाने हेतु जिला सूचना अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता आकाशवाणी को वृहद् प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। जबकि केबल आॅपरेटरों को भी कार्यक्रम के प्रसारण हेतु पत्रावली प्रेषित करने के निर्देश दिये। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को संबंधित क्षेत्रों के विद्यालयों मंे जनजागरण हेतु 14 सितम्बर, 2019 को जनपद के चिन्ह्ति क्षेत्र के सभी विद्यालयों में रैली का आयोजन करने, वाद-विवाद, निबन्ध लेखन, पोस्टर आदि प्रतियोगिता करवाने, 15 सितम्बर, 2019 को विद्यालय खुले रखने व कार्यक्रम में सहयोग करने के निर्देश दिये।
बाल विकास अधिकारी को अभियान की तिथि की जानकारी हर घर को देने, 05 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने हेतु बूथ पर लाने तथा नवजात शिशुओं को पोलियो खुराक पिलवाने पर विशेष ध्यान देने तथा प्रथम दिन बूथ पर एवं 16 सितम्बर से 21 सितम्बर, 2019 तक घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने में सहयोग करने के निर्देश दिये।
पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत जनपद के अन्तर्गत दिनांक 15 सितम्बर, 2019 को सब राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस (एस.एन.आई.डी.) अभियान विकासखण्ड दुगड्डा (भाबर एवं कालागढ़), विकासखण्ड यमकेश्वर (लक्ष्मणझूला, गंगाभोगपुर एवं कुनाऊ क्षेत्र) तथा कोटद्वार शहरी क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा। अभियान के तहत 15 सितम्बर, 2019 को कुल 93 बूथ (कोटद्वार 22, दुगड्डा 56 व लक्ष्मणझूला 15), ट्राजिंट बूथ 10 (कोटद्वार 03, दुगड्डा 03 व लक्ष्मणझूला 04), मोबाइल बूथ (दुगड्डा 04 व लक्ष्मणझूला 02) पर 21 हजार 821 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीएस जगपांगी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक के.एस. रावत, सहायक अभियन्ता आकाशवाणी राजेश कुमार, वन प्रभाग अधिकारी सुरेशपाल सहित विजय डोभाल, दिनेश नोटियाल, डाॅ. नितिन, तिलकराम वर्मा सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।