चीन ने भारत में भी भेजा था गुब्बारा हथियार

चीन: चीन से 12 हजार किलोमीटर दूर, जमीन से 24 किलोमीटर ऊपर अमेरिकी क्षेत्र में चीनी गुब्बारा क्या करने गया था? चीन का कहना है कि ये मौसम की जानकारी जुटा रहा था। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने चीन के इस दावे को नकार दिया है। डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे गुब्बारे का मकसद मौसम की जानकारी जुटाना या सिर्फ जासूसी करना नहीं है। हो सकता है कि चीन परमाणु हमले के लिए कोई नया तरीका ईजाद कर रहा हो। अमेरिका के डिफेंस एक्सपर्ट एचआई सटन के मुताबिक, ऐसा ही एक गुब्बारा जनवरी 2022 में भारत के ऊपर भी मंडरा चुका है।

चीन के जासूसी गुब्बारे को 28 जनवरी को अमेरिकी एयरपोर्ट जोन में दाखिल होते हुए देखा गया था। इसके बाद वह 3 फरवरी को मोटांना क्षेत्र में उड़ता दिखा। यह अमेरिका का एक न्यूक्लियर मिसाइल क्षेत्र है। सेना को शक था कि गुब्बारे से चीन जासूसी कर रहा है। इसके बाद से उस पर नजर रखी जाने लगी।इसके बाद शनिवार दोपहर को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बैलून को मार गिराने का आदेश दिया। इसके बाद उस बैलून के ऐसे इलाके में आने का इंतजार किया गया जिससे उसे गिराए जाने पर लोगों को कोई खतरा न हो।

फिर कैरोलिना कोस्ट से 6 मील की दूरी पर सभी तरह के एयर ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है। जब बैलून 60 से 65 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, उस दौरान अमेरिका के एक F-22 फाइटर जेट ने मिसाइल हमले से चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराया।जिस जासूसी गुब्बारे की बात हो रही है उसका इतिहास दूसरे विश्व युद्ध से जुड़ा है। जापानी सेना ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान गुब्बारे के जरिए अमेरिका में आग लगाने वाले बम लॉन्च किए थे।

इन गुब्बारों में हीलियम गैस होने की वजह से ये आमतौर पर जमीन से 37 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ने की क्षमता रखते हैं। इसी वजह से इनका इस्तेमाल मौसम से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए किया जाता रहा है। ऊंचाई पर उड़ने की क्षमता के कारण इनसे जासूसी भी की जाती है। साथ ही यह रडार के पकड़ में भी नहीं आते।

अमेरिकी एयरफोर्स के एयर कमांड और स्टाफ कॉलेज की 2009 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैटेलाइट के मुकाबले जासूसी गुब्बारे बड़े इलाकों को करीब से स्कैन करने की क्षमता रखते हैं। साथ ही इनमें टारगेट क्षेत्र में ज्यादा समय बिताने की क्षमता होती है।

चीन का यह जासूसी गुब्बारा शुक्रवार को अमेरिका के मोंटाना शहर से 60 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। इस क्षेत्र में एयरफोर्स की मिसाइलों और बैलिस्टिक मिसाइल की विंग है। इसके अलावा इसने अमेरिका की व्योमिंग न्यूक्लियर मिसाइल साइट और नॉर्थ डकोटा न्यूक्लियर मिसाइल साइट के पास से भी उड़ान भरी।

पेंटागन ने कहा कि जासूसी गुब्बारे का रास्ता उसे मोंटाना के ऊपर ले गया था, इससे डर पैदा हुआ कि यह परमाणु मिसाइल साइटों की खुफिया जानकारी इकट्‌ठा कर रहा था।चीन ने शुक्रवार सुबह दावा किया कि यह एक सिविलियन गुब्बारा है, जिसका इस्तेमाल मौसम की जानकारी जुटाने के लिए किया जाता है, लेकिन कई घंटे बाद पेंटागन में ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा कि हम जानते हैं कि यह एक जासूसी गुब्बारा है।

एक्सपर्ट कहते हैं कि चीन ने इस गुब्बारे के जरिए संदेश दिया है कि वह अमेरिका के अंदर तक घुसकर जासूसी कर सकता है। राजारत्नम इंटरनेशनल स्टडीज स्कूल सिंगापुर के बेंजामिन हो का कहना है कि चीन दिखाना चाहता है कि वह अमेरिका से पीछे नहीं है। इससे चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की साख जनता के बीच बढ़ेगी।खतरे का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि इस गुब्बारे की वजह से अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपना चीन दौरा रद्द कर दिया है। वो रविवार से 2 दिन के चीन दौरे पर जाने वाले थे।

डिफेंस एक्सपर्ट ने दावा किया है कि चीन इस गुब्बारे का इस्तेमाल परमाणु हथियारों को ले जाने के लिए कर सकता है। अमेरिकन लीडरशिप एंड पॉलिसी फाउंडेशन की 2015 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि दुश्मन देश द्वारा लॉन्च किए गए गुब्बारे अमेरिका में परमाणु हथियार गिरा सकते हैं। साथ ही इलेक्ट्रिकल ग्रिड में हस्तक्षेप कर सकते हैं।

इस रिपोर्ट के लेखक एयरफोर्स के मेजर डेविड स्टकनबर्ग ने लिखा था कि इस तरह के गुब्बारे को कुछ ही महीनों में बनाकर लॉन्च किया जा सकता है। कई सौ किलोग्राम के हथियार को इतनी ऊंचाई पर ले जाने के बाद इसे कोई रडार भी डिटेक्ट नहीं कर सकता है।स्टकनबर्ग ने शुक्रवार को कहा कि चीन का यह गुब्बारा एक प्रकार का ड्राई रन है जो अमेरिका को एक रणनीतिक संदेश भेजने के लिए लॉन्च किया गया है।

5 मई 1945 की बात है। यानी दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी के आत्मसमर्पण करने से 3 दिन पहले की। अमेरिका के ओरेगॉन के ब्लाए शहर में छह लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया कि मरने वालों के ऊपर बारूद से भरे बड़े-बड़े गुब्बारे गिराए गए। दरअसल, इन गुब्बारों को जापान ने भेजा था।

अमेरिकी नेवी के पुराने दस्तावेजों के मुताबिक, गुब्बारे 10 मीटर चौड़े, 20 मीटर ऊंचे थे और इनमें हाइड्रोजन गैस भरी हुई थी। ये गुब्बारे छोड़ते वक्त जापान ने प्रशांत महासागर के एयर फ्लो यानी वायु प्रवाह का लाभ उठाया था। उन्हें पता था कि हवा इन्हें सीधे अमेरिका तक बहा ले जाएगी।

ये गुब्बारे बेहद हल्के कागज से बने थे, जिन पर सेंसर वाले बम लगे थे। इनकी ट्यूब्स में बारूद भरा गया था और साथ में एक एक्टिवेशन डिवाइस भी लगाई गई थी। ये गुब्बारे 12 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ने में सक्षम थे और एक बार में 7,500 किलोमीटर तक की उड़ान भर सकते थे।

अमेरिका के डिफेंस एक्सपर्ट एचआई सटन ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में चीन के जासूसी गुब्‍बारे ने भारत के सैन्य बेस की जासूसी की थी। इस दौरान चीन के जासूसी गुब्बारे ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्‍लेयर के ऊपर से उड़ान भरी थी। उस दौरान सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी वायरल हुई थी।

उस वक्त भारत सरकार की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था। यह खुलासा भी नहीं हो सका था कि यह गुब्‍बारा किसका था। हालांकि, तब भी चीन पर ही शक जताया गया था।स्‍थानीय मीडिया संगठन अंडमान शीखा की 6 जनवरी 2022 की रिपोर्ट में यह सवाल उठाया गया था कि किस एजेंसी ने आसमान में इस गुब्‍बारे को उड़ाया है और क्‍यों? यदि इस गुब्बारे को अंडमान में किसी एजेंसी ने नहीं उड़ाया है तो इसे जासूसी के लिए भेजा गया था?

प्रोजेक्ट जेनेट्रिक्स : अमेरिकी एयरफोर्स ने दूसरे विश्व युद्ध के बाद चीन, पूर्वी यूरोप और सोवियत यूनियन की जासूसी के लिए प्रोजेक्ट जेनेट्रिक्स लॉन्च किया था। इसे WS-119L के नाम से भी जाना जाता है।जनरल मिल्स ने इन देशों की खुफिया जानकारी और उनकी तस्वीरों को हासिल करने के लिए 10 जनवरी और 6 फरवरी 1956 को 5 अलग-अलग लॉन्च साइट से 516 जासूसी गुब्बारे छोड़े थे।

इनमें से सिर्फ 31 ने काम की तस्वीरें और खुफिया जानकारी भेजी थी। इस दौरान कई गुब्बारों को मार गिराया गया था। इनमें से कई देशों ने राजनयिक विरोध भी दर्ज कराया था।प्रोजेक्ट मोगुल : साल 1947 में अमेरिका की एयरफोर्स ने प्रोजेक्ट मोगुल लॉन्च किया था। इसका मकसद सोवियन यूनियन के परमाणु बमों की जासूसी करना था।इस दौरान जासूसी गुब्बारों में माइक्रोफोन लगाए गए थे। इसका मकसद परमाणु बम के परीक्षण के दौरान उसकी साउंड वेव को डिटेक्ट करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *