बिल्डिंग के अंदर शहर, स्कूल-रेस्टोरेंट, शॉपिंग सेंटर !

उदय दिनमान डेस्कः चीन ने एक बिल्डिंग के अंदर ही पूरा शहर बसा दिया है. इसमें एक साथ 30 हजार लोग रहते हैं और बिना बाहर निकले ही पूरी जिंदगी काट सकते हैं. चीन ने एक बिल्डिंग के अंदर पूरा एक छोटा शहर बना दिया है, जहां सब कुछ उपलब्ध है. यह बिल्डिंग जमीन की कमी को ध्यान में रखकर बनाई गई है और यह हांगझोउ के कियानजियांग सेंचुरी सिटी में स्थित है.इस विशाल बिल्डिंग की क्षमता 30 हजार लोगों की है. ये लोग अपने रोजमर्रा के काम, पढ़ाई, और मनोरंजन के लिए बाहर जाने की जरूरत महसूस नहीं करते.बताया जाता है कि वर्तमान में इस बिल्डिंग में 20,000 से ज्यादा लोग रहते हैं. पीक टाइम पर इसमें 30,000 से अधिक रेजिडेंट्स रह चुके हैं.

इस बिल्डिंग का नाम रेजेंट इंटरनेशनल है और लोग इसे ‘शहर के अंदर शहर’ कहते हैं. क्योंकि यह अपने आप में एक पूरा समुदाय है, जहां हर जरूरी सुविधा मौजूद है.इस बिल्डिंग में स्कूल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग सेंटर, जिम, ऑफिस और यहां तक कि अस्पताल भी मौजूद हैं. लोगों को अपने दैनिक जीवन के लिए अलग-अलग जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती.बिल्डिंग के अंदर की गलियां और सड़कें इतनी चौड़ी हैं कि डिलीवरी स्कूटर और अन्य वाहन आसानी से चल सकते हैं, जिससे यातायात की कोई दिक्कत नहीं होती.

यहां लोग न केवल रहते हैं, बल्कि काम भी करते हैं और साथ ही मनोरंजन और स्वास्थ्य का ध्यान भी रखते हैं. सब कुछ एक ही जगह होने से समय और ऊर्जा की बचत होती है.जमीन की कमी के कारण चीन ने जमीन की बजाय ऊंचाई पर ध्यान दिया है. ऐसे ऊंचे और बहुउद्देश्यीय शहर बनाकर वे अधिक लोगों को एक सीमित जगह में समेटते हैं.चीन की यह योजना वर्टिकल डेवलपमेंट का उदाहरण है, जिसमें सीमित जमीन में भी बेहतर जीवन और कामकाज के लिए ऊंची इमारतों में पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *