बादल फटा, गाड़िया बहीं, एक की मौत

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है। कई इलाकों से बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुल्लू जिले में दो जगहों पर बादल फटने की खबर है। इसकी चपेट में आने से एक की मौत हो गई है। जबकि दो घायल हैं। कई गाड़ियां बह गई हैं।

हिमाचल प्रदेश में कुदरत कहर बरपा रही है। कई इलाकों से भारी बारिश का अलर्ट है, तो कई इलाकों से बादल फटने की घटनाएं हो रही है। इस बीच कुल्लू में दो स्थानों पर बादल फटा है। इसकी चपेट में आने से एक की मौत हो गई है। जबकि दो घायल हैं। कई गाड़ियां बह गई हैं।

जानकारी के अनुसार, कुल्लू पुलिस थाने में सुबह सूचना प्राप्त हुई कि काइस गांव के कोटा नाला में बादल फटा है। इस दौरान गाडियां बह गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया है कि बादल फटने से सड़क किनारे बोलेरो कैंपर गाड़ी नंबर में सोये हुए 04 व्यक्ति चपेट में आए हैं।

इसमें एक व्यक्ति बादल शर्मा (28) पुत्र गणेश शर्मा गांव चंसारी जिला कुल्लू की मृत्यु हो गई। अन्य दो व्यक्ति खेम चंद (53) पुत्र नानक, चांद गाव बडोगी कुल्लू, साल और सुरेश शर्मा (38 ) पुत्र लैस राम गांव चंसारी कुल्लू घायल हुए हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गाड़ी चालक सुरक्षित बच गया है। इसके अलावा अन्य छह गाड़ियों और तीन दोपहिये वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

डीएसपी मुख्यालय राजेश ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के काइस गांव में बादल फटा है। इसमें एक की मौत हो गई है। दो घायल और 9 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। खराहल में आधी रात को बादल फटा है, नाले में बाढ़ से नेउली स्कूल और कई घरों में पानी भर गया। एक गाड़ी भी चपेट में आई है।

हिमाचल प्रदेश में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार से अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट रहेगा। वहीं, दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 17 जुलाई के लिए भी अवकाश घोषित किया गया है। किन्नौर जिला के अलावा चंबा जिला के पांगी और भरमौर में भी अवकाश रहेगा। इनके अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों के स्कूल अपने स्तर पर निर्णय लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *