नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली और एनसीआर में अब दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के ताजा अनुमान के अनुसार, रविवार से दिन के तापमान में भी गिरावट शुरू हो गई है. 17 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस दौरान लगभग 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.
दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसम में ठंडक का एहसास हुआ है. अक्टूबर में रातें अभी से सर्द होने लगी हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार की रात दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के लिए अब तक की सबसे ठंडी रातों में से एक हो सकती है.न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. इसलिए, अगर आप शाम या रात में बाहर निकलने की प्लान बना रहे हैं, तो जैकेट या स्वेटर जैसे हल्के, गर्म कपड़े साथ ही निकलें.
दिल्ली-एनसीआर में शहर तापमान और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) इस प्रकार रहेगा. दिल्ली में तापमान 30/18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. नोएडा में तापमान 31/19 डिग्री सेल्सियस और AQI 161 रहने की उम्मीद है.गाजियाबाद में तापमान 30/19 डिग्री सेल्सियस और AQI 158 रहने की उम्मीद है. गुरुग्राम में तापमान 30/19 डिग्री सेल्सियस और AQI 155 रहने की उम्मीद है. जबकि ग्रेटर नोएडा में तापमान 30/19 और AQI 160 रहने की उम्मीद है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल बारिश के कोई संकेत नहीं हैं. 17 अक्टूबर तक मौसम साफ और शुष्क रहने की उम्मीद है. इस दौरान, दिन में हल्की धूप और हल्की हवाएं चलेंगी, जबकि रातें ठंडी रहेंगी.मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार सर्दी सामान्य से ज्यादा कड़ाके की पड़ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और हवा की दिशा बदलने के कारण, नवंबर से तापमान में और गिरावट आएगी. वही दिल्ली-एनसीआर में लोगों को धीरे-धीरे सर्दी का एहसास होने लगा है.