भोटिया जनजाति की महिलाओं पर टिप्पणी से उबाल

गोपेश्वर:भोटिया जनजाति को लेकर इंटरनेट मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी से गुस्साए भोटिया जनजाति के लोगों ने सड़क पर उतरकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर आरोपित सहायक प्रोफेसर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बजट सत्र के दौरान भराणीसैंण में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

भोटिया जनजाति के लोग नीति माणा घाटी भोटिया जनजाति संघर्ष समिति के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां आयोजित सभा में जोशीमठ ब्लाक प्रमुख हरीश परमार का कहना है कि जनजाति के लोग सीमा क्षेत्र के द्वितीय रक्षा पंक्ति हैं, उनका गौरवमयी इतिहास रहा है। महिलाओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी इस सभ्य समाज में दुर्भाग्यपूर्ण है।

भोटिया समाज की महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। आंदोलनकारियों का कहना है कि 10 जनवरी को दीपक ढौंडियाल नाम के फेसबुक प्रोफाइल से हरिद्वार में तैनात प्रोफेसर डा. भगवती प्रसाद पुरोहित का लेख अपलोड किया गया है। इसमें भोटिया जनजाति को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं।

संबंधित प्रोफेसर ने इंटरनेट मीडिया में यह लेख साझा किया था जिसे कई लोगों ने अपने इंटरनेट मीडिया एकांउट में अपलोड किया था। 17 जनवरी को भोटिया जनजाति के लोगों के शिष्टमंडल ने गोपेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 18 फरवरी को मामले में संबंधित प्रोफेसर के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था, लेकिन अभी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग आक्रोशित हैं।

इंटरनेटमीडिया में चल रही पोस्ट से मेरा कोई संबंध नहीं है। उल्टा मुझ पर इल्जाम लगाकर चरित्र हनन किया जा रहा है। कुछ भी मेरे नाम से इंटरनेट मीडिया में लिखकर मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। मैंने इंटरनेट मीडिया में अपने नाम से कुछ लिखने की अनुमति किसी को नहीं दी है। मेरी ओर से पुलिस को भी इस मामले में लिखित सूचना दी गई है।

– डा. भगवती प्रसाद पुरोहित, सहायक प्रोफेसर

मामले में जांच की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह को जांच अधिकारी बनाया है। मामले में इंटरनेट मीडिया प्लेट फार्म से जानकारी मांगी गई है फेसबुक से जानकारी मिल गई है। जिसके आधार पर दीपक ढौंडियाल को नोटिस भेज दिया है। आरोपित भगवती प्रसाद की पुस्तकों का भी अवलोकन किया जा रहा है।

– प्रमेंद्र सिंह डोभाल, पुलिस अधीक्षक चमोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *