नई दिल्लीः हाल ही में वैज्ञानिकों ने इस बात की जानकारी दी है कि सूर्य की सतह पर लंबे समय से एक बड़ा छेद बनता जा रहा है. इस छेद से धरती की सतह पर तूफान आने का खतरा बढ़ रहा है.वैज्ञानिकों ने इस छेद को कोलोसल होल का नाम दिया है. माना जा रहा है कि ये होल 10 लाख किलोमीटर बड़ा है. इससे बाहर आने वाली गर्म हवाओं की स्पीड 700 किलोमीटर प्रति सेकंड है. जो कि धरती के लिए काफी खतरनाक सिद्ध हो सकती है.
सूरज की सतह पर बने इस 10 लाख किलोमीटर बड़े छेद से तेज हवाएं पृथ्वी की तरफ आ रही हैं. जो कि आने वाले समय में जियोमैग्नेटिक तूफान का रूप ले सकती हैं इसलिए इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है.बता दें कि वैज्ञानिक सूर्य के इस होल को लेकर ज्यादा चिंतन में इसलिए भी हैं क्योंकि कुछ ही दिनों पहले इस होल में एक बड़ा विस्फोट हुआ था. हालांकि ये विस्फोट पृथ्वी की विपरित दिशा में हुआ था. हालांकि इससे वैज्ञानिकों ने आने वाले समय में खतरे का अनुमान लगाया है.
माना जा रहा है कि एक सौर तूफान धरती की तरफ बढ़ रहा है. इसकी रफ्तार 700 किलोमीटर प्रति सेकंड है. वैज्ञानिक फिलहाल स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, क्योंकि अगले कुछ दिनों री स्थिति आने वाले समय को लेकर चीजे साफ कर सकती है.बता दें कि कोलोसल होल सूरज की सतह पर बना एक छेद है. ये सौर छेद सूरज के उन हिस्सों पर बनता है, जो क्षेत्र खुल जाता है. NASA के सोलर डायनामिक्स ऑब्जर्वेटरी की तस्वीरों के मुताबिक ये छेद काले दिखते हैं क्योंकि इनमें वो गर्म, चमकती हुई गैस नहीं होती जो बाकी सूरज पर दिखती है.