लाभार्थियों के आवास मानकों के अनुसार पूर्ण किये

रुद्रप्रयाग:   प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत शासनध्भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में आवास दिवस कार्यक्रम जनपद रूद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली कीे ग्राम पंचायत कण्डाली में पांच परिवारों श्रीमती इन्दी देवी, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती महेश्वरी देवी, माधूरी देवी, सुमन देवी द्वारा सामूहिक रूप से गृह प्रवेश कार्यक्रम ग्राम प्रधान श्रीमती पूजा देवी.क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला बहुगुणा एवं ग्राम्य विकास विभाग रमेश चन्द्र, परियोजना निदेशक, सुधीर नेगी सहायक संख्याधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी नरेश कोहली तथा हरीश चन्द्र सेमवाल जीआरएस की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कण्डाली की प्रतीक्षा सूची को कार्यक्रम में पढकर सुनाया गया। प्रतीक्षा सूची में भारत सरकार द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियों के आवास मानकों के अनुसार पूर्ण किये गये हैं, लाभार्थियो द्वारा 95 दिवस का रोजगार सृजन, शौचालय निर्माण,गुणवत्ता पूर्वक सन्तोष जनक रूप से किया गया है स

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थियों को वर्ष 2020-21 एव 2021-22 में स्वीकृती के सापेक्ष आवास पूर्ण करने पर परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित कर गृह प्रवेश पर हार्दिक बधाई दी है।

आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ओमप्रकाश बहुगुणा द्वारा बताया गया कि जनपद रुद्रप्रयाग में प्रतीक्षा सूची में अवशेष आवासों को यथा शीघ्र आवंटन किया जाय। आयोजित सामुहित गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्बन्धित ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *