लाशों पर राजनीति कर रही है कांग्रेस: शाहनवाज हुसैन

हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के एमएलसी सैयद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रामपुर दौरे पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस लाशों पर राजनीति कर रही है। हरिद्वार पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस, वामपंथी व अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 26 जनवरी को दिल्ली उपद्रव में मारे गए किसान के घर राजनीति करने रामपुर पहुंच गई। उपद्रव में किसानों की आड़ में खालिस्तानी और आतंकियों ने जिन पुलिस के जवानों को निशाना बनाया है वह भी किसानों के ही बेटे हैं। उनका हालचाल जानने के लिए प्रियंका के पास समय नहीं है।

उन्‍होंने कहा कि किसानों से वार्ता के दरवाजे हमेशा खुले हैं, लेकिन ट्रैक्टरों से गणतंत्र दिवस को कुचलने का प्रयास करने वालों को कभी माफ नहीं किया जाएगा। दीप संधू सहित कई उपद्रवियों पर इनाम घोषित किया जा चुका है। सैयद शाहनवाज हुसैन ने आम बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे अच्छा बजट है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब दुनिया भर की इकोनामी नीचे की तरफ जा रही है, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से भारत की इकोनॉमी में लगातार ऊपर उठ रही है। कहा कि कांग्रेस बजट पर सवाल उठाने के लिए पहले से ही प्रेस नोट बना कर बैठी हुई थी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यदि राहुल गांधी की समझ में बजट नहीं आया तो उन्हें पी चिदंबरम जैसे अपने अर्थशास्त्री नेताओं से इस पर विचार विमर्श करना चाहिए।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्त्‍ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन कार्यकर्त्‍ताओं से मुलाकात कर हरिद्वार को रवाना हुए। आज देर शाम को उनके एयरपोर्ट से दिल्ली वापस जाने का कार्यक्रम भी है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्त्‍ताओं ने उनकी अगवानी भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *