कांग्रेस ने जीती देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष सीट

देहरादूनः:उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ. दोपहर 3 बजे मतदान संपन्न होगा. मतदान संपन्न होने के बाद आज ही वोटों की गिनती भी होगी. ऐसी उम्मीद है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों के नतीजे भी आज शाम या देर शाम तक घोषित हो जाएंगे. उत्तराखंड के हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में पंचायत चुनाव हुए हैं.

बीजेपी पहले ही 5 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद निर्विरोध जीत चुकी है. इसी तरह 17 ब्लॉक प्रमुख भी बीजेपी के निर्विरोध बन चुके हैं. ब्लॉक प्रमुख के कुल 84 पद हैं. मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. मतदान एवं मतगणना स्थल से 100 मीटर के अंदर प्रत्याशी, निर्वाचन कर्मी और अधिकृत अधिकारियों को छोड़कर कोई प्रवेश नहीं कर सकेगा. बताते चलें कि उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में हुए. पहली वोटिंग 24 जुलाई को हुई थी. दूसरे चरण की वोटिंग 28 जुलाई को संपन्न हुई थी. 31 जुलाई को मतगणना हुई थी.

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी डोईवाला ब्लॉक प्रमुख बने. गौरव चौधरी 40 में से 27 मत पड़े. जबकि बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी मंजू नेगी को 13 मत पड़े. ज्येष्ठ प्रमुख पद पर धनवीर वेदवाल को 27 मत पड़े. कनिष्ठ प्रमुख पद पर बिना चौहान को 28 मत पड़े. धनवीर वेदवाल और बिना चौहान दोनों कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हैं.

रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक प्रमुख सीट पर कांग्रेस की विनीता चमोली ने जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 4 मतों से परास्त किया. उनकी प्रतिद्वंदी प्रिया को 18 मत पड़े, जबकि विनीता को 22 वोट पड़े. ज्येष्ठ प्रमुख पद पर नवीन सेमवाल को 22 व राजेन्द्र प्रसाद को 18 मत पड़े. इसके अलावा कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर राजेन्द्र सिंह रावत को 22 व जगत सिंह को 18 मत पड़े.

जखोली ब्लॉक प्रमुख सीट पर कांग्रेस की विनीता चमोली ने जीत हासिल की
गैरसैंण ब्लॉक के विजयी प्रत्याशी
दुर्गा देवी बनीं गैरसैंण विकास खंड की प्रमुख.

दुर्गा देवी को 23 मत मिले. सुमती बिष्ट को 17 मत मिले.

ज्येष्ठ प्रमुख पद पर लीलाधर जोशी हुए विजयी.

ज्येष्ठ प्रमुख प्रत्याशी लीलाधर जोशी को 22 मत मिले. मुन्नी देवी को 17 मत मिले.

कनिष्ठ प्रमुख पद पर हरदेव सिंह ने जीत हासिल की.

कनिष्ठ प्रमुख प्रत्याशी हरदेव सिंह को 23 मत मिले. भूपेंद्र कुंवर को 17 मत मिले.

कांग्रेस के खाते में गई जोशीमठ ब्लॉक प्रमुख सीट
ब्लॉक प्रमुख जोशीमठ में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत. अनूप नेगी ने भाजपा प्रत्याशी मनोज रावत को हराया. अनूप नेगी को 18 वोट मिले. जबकि मनोज रावत को 5 वोट मिले.

दौलत सिंह बिष्ट बने चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर दौलत सिंह बिष्ट 19 मत पाकर विजेता घोषित हुए. वहीं विपक्षी उम्मीदवार रामा राणा को 5 मत मिले. जबकि 2 मत रिजेक्ट हो गए. जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु लक्ष्मण सिंह 15 मत प्राप्त कर विजय घोषित हुए. जबकि विपक्षी उम्मीदवार जयप्रकाश को 11 मत मिले. दोनों विजयी प्रत्याशी भाजपा समर्थित हैं.कर्णप्रयाग में ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी दीपिका मैखुरी 3 वोटों से जीतीं. समर्थकों में खुशी की लहर. नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख दीपिका मैखुरी ने कहा कि क्षेत्र के लिए तमाम विकास कार्य करेंगी. साथ ही महिला सशक्तिकरण पर सरकार के साथ मिलकर कार्य करेंगे.

थराली ब्लॉक में कुलसारी सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी प्रवीण पुरोहित बने ब्लॉक प्रमुख

नारायणबगड़ में निर्दलीय गणेश चंदोला बने ब्लॉक प्रमुख

देवाल ब्लॉक में भाजपा समर्थित तेजपाल सिंह रावत बने ब्लॉक प्रमुख

सुखविंदर कौर बनीं देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस की जीत, प्रीतम सिंह ने बेटे अभिषेक सिंह बने जिला पंचायत उपाध्यक्षहाईकोर्ट ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के मतदान का समय बढ़ाने को कहा है. इसके बाद जिलाधिकारी व एसएसपी शाम साढ़े चार बजे इसकी रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे.

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव में हुए हंगामे के बीच कांग्रेस नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गई है. कांग्रेस ने बीजेपी पर उनके पांच जिला पंचायत सदस्यों को गायब करने का आरोप लगाया है. मामले को मुख्य न्यायधीश जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक महरा की खंडपीठ ने दोनों पक्षों को सुना.कोर्ट ने एसएसपी, जिलाधिकारी व एएसपी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित होने का कहा. कोर्ट ने अधिकारियों से मतदान शांतिपूर्वक करवाने को कहा है. ये भी निर्देश दिए गए हैं कि जो 10 बीडीसी सदस्य कोर्ट आए थे उन्हें कोर्ट ने मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए पुलिस सुरक्षा दी जाए और जिन पांच सदस्यों को अगवा करवाने का आरोप है उन्हें खोजकर मतदान स्थल तक लाने को भी कहा है.

नैनीताल बवाल को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रया: महेंद्र भट्ट ने बयान जारी कर कांग्रेस की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि,’शांतिपूर्वक चल रहे मतदान में कांग्रेस के गुंडों द्वारा एक गिरोह के रूप में प्रभावित करने का प्रयास किया, वहां हुड़दंग करने का प्रयास किया. नेता प्रतिपक्ष, वहां के विधायक ने वहां कैसा माहौल बनाने का प्रयास किया है. ये कार्य कई दिनों से चल रहा है. प्रत्याशी को मारने का काम किया, सदस्यों से छीनाझपटी की. ये वातावरण किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है.’

कांग्रेस के आरोपों के बाद बीजेपी ने लगाए आरोप. नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल ने पुलिस को दी तहरीर. कांग्रेस नेताओं पर मारपीट और अन्य चार जिला पंचायत सदस्यों को गायब करने का आरोप. कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, विधायक भुवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल.

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बड़ा बवाल. कांग्रेस ने 4 समर्थक पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया. बीजेपी और पुलिस पर कांग्रेसी लगा रहे हैं दिन दहाड़े अपहरण करने का आरोप. कांग्रेसियों ने पुलिस समेत 30 से 40 लोगों पर चार लोगों के साथ मारपीट करते हुए निजी वाहन में उठा कर ले जाने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने उच्च न्यायालय में जाने के साथ चुनाव को स्थगित करने की बात कही. आज जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चल रहा है मतदान. भारी पुलिस बल तैनात. जिला अध्यक्ष कार्यालय से 100 मीटर परिधि को छावनी में किया तब्दील.

पिथौरागढ़ जिले के सात विकास खंड में ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख के लिए मतदान जारी. भारी बारिश के बीच मतदान की प्रक्रिया जारी. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में हो रहा है मतदान. पिथौरागढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भी निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. मूनाकोट विकास खंड में निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख पहले ही चुने गये.

पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने लगाया बड़ा आरोप. सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-#नैनीताल_जिला_पंचायत के चुनाव में खुली #गुंडागर्दी ! नैनीताल, हमारी शान नैनीताल। जिसकी जिला पंचायत का एक अभूतपूर्व सम्मानजनक इतिहास रहा है जहां सम्मानित हाईकोर्ट में न्याय के देवता बैठते हैं और वहां लाइन पर लगे हुए कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट करने जा रहे जिला पंचायत के सदस्यों को गुंडागर्दी के बल पर उठा लिया जाता है। हमारे होनहार दलित नेता श्री #SanjivArya के साथ मारपीट की जाती है। एक सम्मानित सदस्य का कुर्ता फाड़ दिया जाता है। यह एक धब्बा है और नैनीताल को ही नहीं पूरे उत्तराखंड को इस गुंडागर्दी के खिलाफ उठकर के खड़ा होना पड़ेगा।

यह सरकार का दायित्व है कि उन वोटर्स को लाएं और उनको लाइन पर लगाकर के उनका वोट डलवाएं। मैं देख रहा था हमारे जन प्रतिनिधियों ने उनके प्रमाण पत्र लाइव दिखाएं हैं, वह प्रतिनिधि अपने प्रमाण पत्रों को खुद दिखा रहे हैं, आखिर यह क्या हो रहा है ?? यह बहुत चिंता का विषय है। मैंने सुना कि नेता प्रतिपक्ष श्री @IamYashpalArya जी को भी धक्का दिया गया है, उनको भी गाली दी गई है। मैंने उनसे आग्रह किया है कि वह माननीय #हाईकोर्ट के शरण में जाएं और माननीय हाईकोर्ट से प्रार्थना करें कि वह हमारे वोटर्स का तीन-चार जितने भी वोटर हैं, उनके वोट डलवाएं तभी जो है रिजल्ट की घोषणा हो।

डोईवाला में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए वोटिंग प्रक्रिया पूरी. डोईवाला विकासखंड सभागार में संपन्न हुई प्रक्रिया. 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डाले वोट. अब नतीजों का इंतजार. 3:00 बजे होगी वोटों की गिनती. वोटिंग प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम. अब देखना होगा 3:00 बजे ब्लॉक प्रमुख सीट पर कांग्रेस का कब्जा होगा या फिर बीजेपी इस सीट को जीतने में कामयाब होती है.

उत्तराखंड की सबसे हॉट जिला पंचायत सीट देहरादून में वोटिंग जारी है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री नवप्रभात प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना व अनेक विधायकों के साथ कांग्रेस समर्थित सभी 17 जिला पंचायत सदस्य काफिले के रूप में जिला पंचायत भवन गांधी रोड पहुंचे. यहां भारी पुलिस बंदोबस्त के साथ सभी 17 वोटर जिला पंचायत भवन में बने पोलिंग बूथ पर चले गए. कांग्रेस नेता बाहर सड़क के उस पार बैठ गए. सभी 17 वोटर अपना मतदान कर रहे हैं. कांग्रेस ने प्रत्याशी सुखविंदर कौर की अध्यक्ष पद पर व अभिषेक सिंह की उपाध्यक्ष पद पर जीत का दावा किया है.

चमोली में जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया जारी. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संदीप तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व की सभी कार्रवाई की गई पूर्ण. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सायं 3 बजे तक मतदान होगा. जिसके पश्चात मतगणना कार्य सम्पन्न करवाया जाएगा. जनपद के ब्लॉक मुख्यालयों पर ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों की मतदान प्रक्रिया भी जारीडोईवाला विकासखंड के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू. 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग. सुरक्षा के कड़े इंतजाम. 10:00 से 3:00 तक डाले जाएंगे वोट.

चुनाव से पहले ही 5 जिलों में बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध चुके जा चुके हैं
बीजेपी उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर और टिहरी गढ़वाल में निर्विरोध अपने जिला पंचायत अध्यक्ष बना चुकी है. उत्तरकाशी में बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी रमेश चौहान, चंपावत में आनंद सिंह अधिकारी, पिथौरागढ़ में जितेंद्र प्रसाद, उधम सिंह नगर में अजय मौर्या और टिहरी गढ़वाल में इशना सजवाण निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *