नई दिल्ली :कांग्रेस पार्टी 21 से 24 अप्रैल के बीच देशभर के 57 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने रविवार को कहा कि इसके पीछे का मकसद नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को उजागर करना है। उन्होंने नेशनल हेराल्ड प्रकाशन को ‘स्वतंत्रता संग्राम का जीवंत स्मारक’ बताया।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपपत्र में दोनों नेताओं के नाम शामिल किए जाने के बाद से विपक्षी पार्टी भाजपा के बढ़ते हमले को कम करने के लिए प्रयास तेज कर रही है।
पिछले सप्ताह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने मामले को राजनीति से प्रेरित बताया। साथ ही इसका मुकाबला करने के लिए शनिवार को महासचिवों और प्रभारियों ने दिल्ली में बैठक की।
बैठक में मामले से निपटने के लिए रणनीति तैयार की गई। इस दौरान जोर देकर कहा गया कि मामले में कांग्रेस नेतृत्व द्वारा कोई अपराध नहीं किया गया है। वह भाजपा की गलत सूचना की रणनीति का मुकाबला करने के लिए सोमवार से बृहस्पतिवार तक पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
पी चिंदबरम दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं, शशि थरूर लक्षद्वीप में पत्रकारों को संबोधित करेंगे। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिमला में, गौरव गोगोई जोरहाट में, सैयद नसीर हुसैन गोवा में, पृथ्वीराज चव्हाण बेलगाम में, मनीष तिवारी चंडीगढ़ में और प्रणव झा धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भुवनेश्वर में, कुमारी शैलजा भोपाल में, दीपेंद्र हुड्डा कोच्चि में, कन्हैया कुमार जयपुर में, अमिताभ दुबे कोयंबटूर में, तारिक अनवर लखनऊ में, राजीव शुक्ला सहारनपुर में और अलका लांबा वाराणसी में पत्रकारों को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ाई जीतने पर भी विश्वास जताया। आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट को निशाना बना रही है। कांग्रेस ने कहा कि अदालत केवल सत्तारूढ़ पार्टी को संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ कानून नहीं बनाने के लिए कह रही थी।
कांग्रेस ने 25 से 30 अप्रैल तक राज्य स्तर पर और फिर 3 से 10 मई तक जिला स्तर पर ‘संविधान बचाओ रैलियां’ आयोजित करने और अंत में 20 से 30 मई तक देश के हर घर तक पार्टी का संदेश पहुंचाने के लिए घर-घर अभियान शुरू करने की अपनी योजना की घोषणा की है।
बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है, जिसमें उन पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि कांग्रेस नेताओं द्वारा अपनी सार्वजनिक कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति ‘हड़पने’ के लिए एक ‘आपराधिक साजिश’ की गई थी, जिसके तहत 99 फीसदी शेयर केवल 50 लाख रुपये में यंग इंडियन नामक कंपनी को हस्तांतरित कर दिए गए, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी बहुसंख्यक शेयरधारक हैं।