कांग्रेस का देशव्यापी हल्लाबोल

नई दिल्लीः महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस का हल्लाबोल है. इस मुद्दे पर राहुल गांधी आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. गुरुवार को राहुल गांधी ने ED की पूछताछ को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता, देश हित में काम करता रहूंगा.

बेतहाशा बढ़ चुकी महंगाई और बेरोज़गारी के खिलाफ कांग्रेस आज देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. दिल्ली में कांग्रेस प्रधानमंत्री आवास का घेराव भी करेगी और सुबह 11 बजे कांग्रेस सांसद राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे.

महंगाई के विरोध के मुद्दे पर राहुल गांधी आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. कल राहुल गांधी ने ED की पूछताछ को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता, जो करना है कर लें. मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता, देश हित में काम करता रहूंगा.’चलो राष्ट्रपति भवन’ मार्च के तहत सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने की तैयारी है.

पार्टी ने यह भी घोषणा की है कि वे प्रधानमंत्री के आवास का घेराव भी करेंगे, लेकिन पुलिस उन्हें पीएम आवास की ओर जाने की अनुमति नहीं दे रही है.प्रदेश कांग्रेस राजभवन की ओर मार्च निकालेगी, जिसमें सभी विधायक/एमएलसी, वरिष्ठ नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे.

बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में ED ने गुरुवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से 8 घंटे तक पूछताछ की. कांग्रेस ने संसद सत्र के बीच विपक्ष के नेता को जांच के लिए बुलाने की सख्त आलोचना की है. कांग्रेस ने कहा कि ऐसा आज तक नहीं हुआ. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने खड़गे से 8 घंटे की पूछताछ को प्रताड़ना करार दिया.

कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि ये धमकी की राजनीति है और मोदीशाह का स्तर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है. इससे पहले बुधवार को ED ने हेराल्ड हाउस में यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का दफ़्तर सील कर दिया था. ED की कार्रवाई को लेकर राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ.

कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इनमें कोई दम नहीं है, यह सारी फिजूल बातें हैं, सारे गलत तथ्य पेश किए गए हैं. आप लोगों से पूछ लीजिए महंगाई से उनकी हालत क्या है. ये आंकड़ों के जरिए सब ठीक-ठाक दिखाने की कवायद है. आप बाजार में जाए आग लग चुकी है, लोगों की जेब में आग लग चुकी है. लोगों के आर्थिक हालात जर्जर हो चुके है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *