देश नरक में जा रहा: ट्रंप

वॉशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में अदालत की सुनवाई में अपने ऊपर लगे आपराधिक आरोपों को अस्वीकार कर दिया। ज्यूरी की ओर से 34 मामलों में आरोपित होने के बाद ट्रंप ने अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में कहा, ‘मैंने इकलौता अपराध यह किया है कि मैं हमारे देश को उन लोगों से बेखौफ होकर बचा रहा हूं जो इसे तबाह करना चाहते हैं।’

ट्रंप ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को ‘एक और पक्षपातपूर्ण हमला’ करार दिया है। ट्रंप ने इस भाषण में उनके खिलाफ दो बार चलाए गए महाभियोग से लेकर संवेदनशील सरकारी दस्तावेजों को बरामद करने के लिए 2022 के एफबीआई छापों का जिक्र किया।

पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 2016 में गुपचुप तरीके से पैसे देने के एक मामले में ट्रंप पर पिछले हफ्ते मैनहट्टन ग्रैंड ज्यूरी ने अभियोग लगाया था। खबर है कि कोर्ट में ज्यूरी ने ट्रंप पर 34 आरोप लगाए। विशिष्ट आरोपों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। ट्रंप ने कहा कि वह निर्दोष हैं।

न्यूयॉर्क की अदालत से निकलकर ट्रंप वापस अपने फ्लोरिडा स्थित घर गोल्फ क्लब मार-ए-लागो पहुंचे। न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की। हालांकि मीडिया लगातार उनका पीछा कर रहा था। ट्रंप ने मार-ए-लागो के बॉलरूम से अपने समर्थकों को संबोधित किया।

समर्थकों के शोर के बीच ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, ‘हमारा देश नरक में जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि दुनिया पहले से ही कई कारणों से हम पर हंस रही है। ट्रंप ने अज्ञात विश्लेषकों का हवाला दिया जो कह रहे हैं कि उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं है।

ट्रंप ने भीड़ से कहा, ‘हर कानूनी विश्लेषक कह रहा है कि यह कोई मामला ही नहीं है।’ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के बारे में कहा, ‘असली अपराधी डिस्ट्रिक्ट अटार्नी हैं क्योंकि उन्होंने अवैध रूप से सूचना लीक की।’

बीबीसी की खबर के अनुसार उन्होंने कहा कि प्रेस को सूचना लीक होने के लिए डिस्ट्रिक्ट अटार्नी के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए या कम से कम उनसे इस्तीफा लिया जाना चाहिए। उन्होंने ब्रैग की पत्नी के एक ट्वीट की निंदा की जो उन्होंने ट्रंप के खिलाफ किया था। इस दौरान ट्रंप ने जज के परिवार पर भी जमकर निशाना साधा। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने अपने मामले की सुनवाई कर रहे जज की आलोचना की है। इसी के साथ ट्रंप का भाषण खत्म हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *