धर्मशाला: पठानकोट से डलहौजी जा रही एक निजी बस नैनीखड़ के पास पंजपुला में करीब 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई। 26 लोग जख्मी हो गए। इनमें से कुछ की हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद रहवासियों ने पुलिस और आर्मी की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस के मुताबिक, बस में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, पांच ने डलहौजी और बनीखेत के अस्पताल में दम तोड़ दिया। एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के मुताबिक यह बस पठानकोट से करीब 4.30 बजे डलहौजी के लिए रवाना हुई थी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर दुख जताते हुए स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत अभियान सुनिश्चित करने और दुर्घटना के पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों के साथ है।

चंबा की पुलिस अधीक्षक मोनिका भुतुनगुरु ने कहा कि हादसे में कई मुसाफिर जख्मी हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.उन्होंने बताया कि डलहौजी के पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एक राहत दल मौके पर पहुंच गया है और बचाव अभियान चल रहा है. पुलिस की एक टीम मामले की जांच में भी जुट गई है. अधिकारियों ने बताया कि अंधरे की वजह से राहत अभियान में रूकावटें आ रही हैं.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन को पीड़ितों के लिए तत्काल राहत अभियान सुनिश्चित करने और हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं.