लुधियाना। दोस्त के साथ कार में घूमने के लिए निकली युवती को बंधक बनाकर दस बदमाशों में दरिंदगी की सभी हदें पार कर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उन्हें छोडऩे के लिए दो लाख रूपये की फिरौती भी मांगी। बाद में फिरौती न मिलने पर बदमाश युवती और उसके दोस्त को छोड़कर फरार हो गए। युवती के दोस्त के एक अन्य दोस्त द्वारा इस मामले में पुलिस की सहायता के लिए सूचना दी लेनिक पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंची। घटना शनिवार रात की है। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। लापरवाही बरतने पर थाना दाखा के एएसआई विद्या रतन को सस्पेंड कर दिया गया है। छह संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं।
डीआइजी लुधियाना रेंज रणबीर सिंह खटड़ा, पुलिस जिला लुधियाना देहाती एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ व डीएसपी दाखा हरकंवल कौर मौका भी देखा। थाना दाखा में लुधियाना निवासी पीड़िता के बयान पर दस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन सभी फरार हैैं और पुलिस के हाथ खाली हैैं। अपने बयान में 21 वर्ष की युवती ने कहा है कि वह ब्यूटीशियन का कोर्स करती है।
रविवार रात आठ बजे वह दशमेश नगर निवासी अपने दोस्त के साथ उसकी कार में घूमने के लिए निकली थी। रात 8.30 बजे गांव इस्सेवाल नहर पुल से थोड़ा आगे जाने पर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उन्हें जबरदस्ती रोक लिया। उनमें से एक ने पगड़ी बांधी हुई थी और मोने थे। आरोपितों ने ने उनकी कार के शीशे को ईंट मार कर तोड़ दिया और स्टेयरिंग पकड़ लिया।
इसके बाद आरोपितों ने फोन करके अपने सात अन्य साथियों को बुला लिया। वह भी मोटरसाइकिलों पर वहीं पहुंचे। उनमें से दो ने उसके दोस्त को खींच कर कार की पिछली सीट के साथ बांध दिया। जबकि अन्य उसे उठा कर पास वाले एक चारदीवारी वाले प्लॉट के अंदर ले गए। जहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपियों ने उन दोनों को छोड़ने के लिए उसके दोस्त से दो लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। इसे लेकर उसके दोस्त के एक अन्य दोस्त को फोन किया गया। जब कोई फिरौती की रकम लेकर नहीं आया तो रात दा बजे वो उनकी कार की चाबी फेंक कर अपने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गए। पीडि़ता का सुधार के सरकारी अस्पताल में डा. नीलम भाटिया की अगुवाई में तीन डाक्टरों के बोर्ड ने मेडिकल किया। सुधार के एसएमओ डा. नीना नाकरा ने कहा कि पीडि़ता के सवैब जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रारंभिक जांच में लड़की के साथ जबरदस्ती होना सामने आया है।
बदमाशों ने फिरौती की रकम के लिए पीडि़ता के दोस्त के एक अन्य दोस्त को फोन किया था। वह तुरंत थाना दाखा पहुंच गया और पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी। परंतु पुलिस उसके साथ घटनास्थल पर नहीं गई और बीच रास्ते से वापस लौट आई। जबकि सामूहिक दुष्कर्म के बाद बदमाश युवती का कैश, दो अंगूठियां और मोबाइल भी लूट ले गए।
जिस कार में युवती अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी उसे घटना के दो दिन बाद भी पुलिस ने कब्जे में नहीं लिया है। कार के अलग अलग हिस्सों में आरोपियों के फिंगर प्रिंट हो सकते हैैं।
डीआईजी रणबीर सिंह खटड़ा ने कहा कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। आरोपितों के स्केच तैयार करवाए जा रहे हैैं। मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना दाखा में एएसआई विद्या रत्न को सस्पेंड कर दिया गया है।