सड़कों पर बिछ गई लाशें !

जोहान्सबर्ग:दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर अंधाधुंध हिंसा से दहल उठा है. जोहान्सबर्ग के पास स्थित बेकर्सडाल टाउनशिप में रविवार को हुई भीषण गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब इसी महीने देश में एक और सामूहिक फायरिंग में 12 लोगों की जान जा चुकी है. लगातार हो रही इन घटनाओं ने दक्षिण अफ्रीका की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस के मुताबिक, यह गोलीबारी जोहान्सबर्ग से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित बेकर्सडाल इलाके में हुई.

हमला एक टैवर्न या अवैध बार के पास हुआ, जो बिना लाइसेंस के चल रहा था. पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने सड़कों पर मौजूद लोगों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. कुछ पीड़ितों को बिना किसी वजह के निशाना बनाया गया. गौतेंग प्रांत की पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर ब्रेंडा मुरिडिली ने कहा कि मृतकों की पहचान का काम जारी है. उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वाले लोग कौन थे और वे किस बैकग्राउंड से जुड़े थे.

घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.पुलिस ने कहा है कि फिलहाल इस हमले के पीछे की मंशा साफ नहीं है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. घटनास्थल कई बड़े सोने की खदानों के पास स्थित है, लेकिन जांच एजेंसियां अभी यह नहीं कह रही हैं कि हमले का कोई सीधा संबंध खनन गतिविधियों या आपराधिक गिरोहों से है. यह घटना दक्षिण अफ्रीका में इस महीने की दूसरी बड़ी सामूहिक गोलीबारी है.

इससे पहले 7 दिसंबर को राजधानी प्रिटोरिया के पास सॉल्सविल टाउनशिप में स्थित एक हॉस्टल में अंधाधुंध फायरिंग हुई थी. उस हमले में 11 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें एक तीन साल का बच्चा भी शामिल था. उस घटना में 14 लोग घायल हुए थे. पुलिस ने तब बताया था कि तीन अज्ञात हमलावरों ने तड़के शराब पी रहे लोगों पर गोलियां बरसा दी थीं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों घटनाओं में एक समानता यह है कि गोलीबारी अवैध और बिना लाइसेंस वाले शराब ठिकानों के आसपास हुई. दक्षिण अफ्रीका में ऐसे स्थानों को लेकर लंबे समय से चिंता जताई जाती रही है.

पुलिस के अनुसार, अप्रैल से सितंबर के बीच 12 हजार से ज्यादा अवैध शराब ठिकानों को बंद किया गया और 18 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका दुनिया के सबसे हिंसक देशों में शामिल है. साल 2023-24 में यहां हत्या की दर 1 लाख लोगों पर 45 रही. पुलिस आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से सितंबर के बीच हर दिन औसतन 63 लोगों की हत्या हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *