कार पर पहाड़ी से गिरा मलबा, वाहन क्षतिग्रस्त

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर संकट बढ़ गया है। हाईवे पर पाडली क्षेत्र में एक अल्टो कार के ऊपर मलबा गिरने से क्षतिग्रस्त कार पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। संयोगवश चालक समय रहते वाहन से बाहर निकल गया और बड़ा हादसा टल गया। वहीं गुरुवार शाम आवाजाही सुचारु होने के बाद एक बार फिर देर रात हाईवे पर मलबा आने से यातायात बाधित हो गया। पाडली व कैंची मंदिर क्षेत्र में मलबा आने से आवाजाही ठप है। बुलडोजर की मदद से हाईवे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

दो दिन हुई लगातार बारिश से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित पहाड़ियों से मलबा व पत्थर गिरकर जगह-जगह हाईवे तक पहुंच गए। रात से ही आवाजाही ठप हो गई। पुलिस व प्रशासन ने हल्द्वानी से पहाड़ जा रहे वाहनों को वाया रामगढ़ तथा पहाड़ से आ रहे वाहनों को रामगढ़ होते हुए डायवर्ट किया। इधर, जगह-जगह मलबा आने से कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। एनएच के साथ ही एसडीआरएफ व पुलिस टीम मौके पर डटी हुई है। हाईवे पर ही एक कार भी पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार चालक समय रहते कार छोड़ बाहर निकल आया।

पर्वतीय क्षेत्रों में तीन दिन तक लगातार बारिश ने मुश्किलें भी बढ़ा दी। नगर मोहल्ला दुगालखोला में बीती देर रात अतिसंवेदनशील पहाड़ी से बोल्डर मकान को छूता हुआ धारानौला करबला रोड पर जा गिरा। बोल्डर की चपेट में आने से मकान की रेलिंग व गेट क्षतिग्रस्त हो गया। अलबत्ता बड़ी जनहनि टल गई। बोल्डर गिरने से धारानौला करबला रोड घंटों बाधित रही। पुलिस लाइन से लगे मोहल्ला दुगालखोला में अनियोजित विकास से चट्टानें कमजोर पड़ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *