देहरादूनः सचिन..सचिन..से गूंजा स्टेडियम

देहरादून: मौसम के साफ होने के बाद बृहस्पतिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दून में दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाड़ी आमने-सामने थे। मैच शुरू होने से पहले सचिन की झलक देखते ही क्रिकेट प्रेमी सचिन… सचिन… के नारे लगाने लगे। साथ ही हर चौके-छक्के पर स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों ने इंडिया के नारे लगाए।

अंतरराष्ट्रीय मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। जहां एक ओर स्टेडियम के हर कोने में तिरंगा लहराता दिखा। वहीं, कई दर्शक इंडियन लीजेंड्स की जर्सी में नजर आए, जबकि बच्चों, महिलाओं और युवाओं ने चेहरे और हाथ पर तिरंगा बनाया।

मैच खत्म होने के लिए दो बॉल रहने से पहले दो दर्शक मैदान में आकर सचिन के पैरों पर गिर गए। हालांकि, आनन-फानन में आए बाउंसर ने दोनों को मैदान से बाहर कर दिया, जबकि सचिन को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि कोई दर्शक उनकी ओर आ रहा है।

25 हजार क्षमता वाला राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दर्शकों से भरा-भरा नजर आया। स्टेडियम में कोई सचिन की तस्वीर लेकर पहुंचा तो कुछ लोगों ने सचिन के नाम के अक्षर दिखा भारतीय टीम का उत्साहवर्धन किया। सीरीज के तहत दून में होने वाले छह मुकाबलों की शुरुआत बीती 21 सितंबर से होनी थी।

लेकिन बारिश के चलते मैच को रद्द कर दिया गया। तय शेड्यूल के अनुसार 22 सितंबर शाम साढ़े सात बजे इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस के दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य मौजूद रहे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सिक्का उछालकर टॉस किया।

लगातार दो दिन हुई बारिश के चलते मैदान में नमी रही। करीब सात घंटे तक मैदान में मिट्टी, घास बिछाने के बाद भी नमी कम नहीं हुई। जिसका असर नौ बजे शुरू हुए मैच पर भी देखने को मिला। खिलाड़ी शॉट लगा रहे थे, लेकिन बॉल मैदान में बाउंस नहीं हो पाई। जिससे स्कोर भी ज्यादा नहीं बन पाया।

वही, सिक्सर किंग व भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मैदान में आते ही हाथ हिलाकर क्रिकेट प्रेमियों का अभिनंदन स्वीकार किया। युवराज समेत दशकों तक मैदान में अपने बल्ले और गेंद से जलवा दिखाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को देख दर्शकों के चेहरे पर चमक देखते ही बनती थी।

इस दौरान क्रिकेट प्रेमी इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे। सचिन, हरभजन सिंह, युवराज सिंह के हुनर की झलक देखने का जोश और उत्साह लोगों में काफी दिख रहा था।

बारिश होने की वजह से मैदान को खेलने लायक बनाने के लिए करीब साढ़े सात घंटे तक का समय लगा। आलम यह रहा कि मैच शुरू होने के आखिरी मिनट तक कर्मचारी मैदान को खेलने लायक बनाने में जुटे रहे। मैदान में पानी जमने के साथ पिच पर भी नमी बन गई थी।

आयोजकों की ओर से इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स मैच का समय साढ़े सात बजे तय किया गया था। लेकिन टॉस एक घंटे देरी से करीब आठ बजे किया गया। जिसके चलते दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ा। वहीं, अब बारिश या मौसम खराब होने की स्थिति में रद्द होने वाले मैच अगले दिन कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *