दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल फिर पहुंचे उत्तराखंड

देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर वह सीधे सड़क मार्ग से लालकुआं होते हुए हल्द्वानी के लिए निकल गए। इस बीच एयरपोर्ट पर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहा।

सीएम केजरीवाल ने एयरपोर्ट पर कुछ भी कहने से इंकार करते हुए सीधे गाड़ी में बैठकर हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए। केजरीवाल का हल्द्वानी में रोड शो है। उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों को लेकर केजरीवाल प्रदेश में काफी सक्रिय हो रहे हैं। आप ने उत्तराखंड में पहले ही 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है।

आपको बता दें कि केजरीवाल इससे पहले 17 अगस्त को प्रदेश की राजधानी देहरादून में रोड शो कर चुके हैं। उन्होंने कर्नल अजय कोठियाल को आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया था। सूत्रों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव लड़ने की रणनीतियों पर केजरीवाल चर्चा करेंगे। आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पार्टी नेता दिल्ली मॉडल की तरह उत्तराखंड के विकास की बात कर रहे हैं।

पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की भी केजरीवाल पूरी कोशिश करेंगे। माना जा रहा है कि पार्टी की मजबूत को लेकर यहां पार्टी से जुड़े प्रमुख लोगों के साथ वह बैठक कर सकते हैं। इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल, प्रदेश प्रभारी डॉक्टर यूनुस चौधरी, स्टेट प्रेसिडेंट माइनॉरिटी विंग उत्तराखंड अंशुल रामशरण वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश पांडे, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *