श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

हरिद्वार: बुद्ध पूर्णिमा के साथ बैशाख स्नान भी समाप्त हो जाएगा। धार्मिक शास्त्रों में बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व है। स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक होगा। स्नान के बाद फल, वस्त्र, छतरी, चांदी दान सबसे अधिक फलदायी माना जाता है। मुहूर्त शुरू होते ही श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई।

भारतीय प्राच्य विद्या सोसाइटी कनखल के ज्योतिषाचार्य डाॅ. प्रतीक मिश्रपुरी के मुताबिक 5 मई शुक्रवार को भगवान बुद्ध का जन्म दिवस है। मान्यता है कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार हैं। सनातन धर्म में बैशाख माह को श्री नारायण की भक्ति के लिए उत्तम मास माना गया है।

इसके चलते श्रद्धालु पवित्र तीर्थ स्थलों में स्नान और दान कर पुण्य अर्जित करते हैं। वैशाख शुक्ल पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है। पूर्णिमा जगत के पालनकर्ता श्री हरि विष्णु भगवान को समर्पित होती है। इसी दिन भगवान बुद्ध की जयंती और निर्वाण दिवस भी बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है।

बुद्ध पूर्णिमा स्नान के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। बृहस्पतिवार की शाम चार बजे से शुक्रवार को स्नान संपन्न होने तक प्लान लागू रहेगा। इस अवधि में शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसपी क्राइम एवं यातायात रेखा यादव ने बताया कि स्नान के लिए रूट डायवर्जन के साथ अलग अलग रूटों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग सुनिश्चित की गई है।

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहन नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरुकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-हरिद्वार आएंगे और अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू में पार्क होंगे। यातायात का दबाव बढ़ने पर गुरुकुल कांगड़ी से सर्विस लेन-सिंहद्वार-देशरक्षक तिराहा बूढ़ीमाता-श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग में भेजे जाएंगे। अत्यधिक दबाव होने पर नारसन-मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-फेरूपुर-जगजीतपुर-एसएम तिराहा-शनि चौक-मातृसदन पुलिया से बैरागी कैंप भेजे जाएंगे।

देहरादून-ऋषिकेश की ओर से नजीबाबाद-दिल्ली-मेरठ जान वाले हल्के वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से बाएं टर्न कर शांतिकुंज गेट नंबर एक व तीन से होते हुए गीता कुटीर चौकी तिराहा से दाहिने टर्न कर सर्वानंद घाट से राष्ट्रीय राजमार्ग-34 से नजीबाबाद-दिल्ली-मेरठ की ओर भेजे जाएंगे। बड़े वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से सर्विस लेन से नजीबाबाद-दिल्ली-मेरठ की ओर भेजा जाएगा। दिल्ली की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को सर्वानन्द घाट कट से रॉन्ग साइड भेजकर सप्तऋषि चौकी के पास से देहरादून हाईवे पर भेजा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *