इस्लामाबाद। पाकिस्तान में थोड़ी देर पहले एक जबरदस्त बम धमाका हुआ है। बम धमाके में 16 लोगों के मारे जाने की सूचना और पाकिस्तान सेना के चार जवान समेत 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि धमाका, पाकिस्तान की एक भीड़भाड़ वाले इलाके, क्वेटा के हजारगांजी सब्जी मंडी में हुआ है। सुबह के वक्त मंडी में काफी भीड़ होने की वजह से मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
धमाका शुक्रवार सुबह करीब 7:35 बजे हुआ है। धमाके में IED का इस्तेमाल किया गया है। बम को सब्जी मंडी में छिपाकर रखा गया था। पाकिस्तान पुलिस के अधिकारी अब्दुर रज्जाक चीमा ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि बम धमाका आवासीय परिसर के पास हुआ है, जहां ज्यादातर हजारा समुदाय के लोग रहते हैं। हमले का मकसद हजारा समुदाय के अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों को निशाना बनाना प्रतीत हो रहा है। धमाके में पाकिस्तानी सेना के चार जवान भी घायल हुए हैं।
धमाके की सूचना मिलते ही पाकिस्तानी पुलिस, सेना, खुफिया एजेंसी के अधिकारी समेत सारा अमला मौके पर जुट गया है। धमाके की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। पूरे इलाके को जांच के लिए घेर लिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।
जियो न्यूज के अनुसार बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के हजारागंजी इलाके में हुए इस भीषण बम विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों में से सात हजारा समुदाय के अल्पसंख्यक शिया मुसलमान हैं। ये इलाका हजारा समुदाय के रिहायशी इलाके में ही है। धमाके की वजह से आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। शुरूआत में धमाके में मरने वालों की संख्या आठ बताई जा रही थी।