देहरादूनः उत्तराखंड में मानसून अपने चरम पर आए है. हर रोज सूबे के अलग-अलग जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं बारिश संबंधित घटनाएं भी लगातार हो रही हैं. कहीं बादल फट रहे हैं तो कहीं सड़कों पर पहाड़ गिर रहे हैं. ऐसे में राज्य के लोगों की मानसून को लेकर टेंशन बढ़ी हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 17 जुलाई के मौसम की बात करें तो उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही आसमानी बिजली गिरने की भी चेतावनी है.
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन, सड़क बंद होने और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी घटनाओं का खतरा मंडराएगा. तीव्र आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है, जो जान-माल के लिए खतरा बन सकती है.
उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर और पौड़ी जैसे जिलों में भी मौसम विभाग ने तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. इन क्षेत्रों में कुछ जगहों पर अति तीव्र दौर की वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान पूरे राज्य में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
बारिश के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. पहाड़ी क्षेत्रों की सड़कें मलबे से पट गई हैं. कई मार्गों को एहतियातन बंद किया जा रहा है तो कहीं गाड़ियों को बीच रास्ते में रोक दिया गया है. यातायात व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है. स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू में जुटा है. लोगों से अपील की जा रही है कि मौसम की जानकारी लेकर ही घर से बाहर निकलें.
प्रशासन और मौसम विभाग दोनों की ओर से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. गैरजरूरी यात्रा से बचने, पहाड़ी मार्गों की स्थिति जानकर ही निकलने, बिजली चमकने के दौरान खुले में न जाने, प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की बात कही गई है.