विभागों को व्हील चेयर वितरित की

रुद्रप्रयाग: जनपद के विभिन्न विभागों में अपनी समस्याओं एवं कार्यों के लिए आने वाले दिव्यांग व्यक्तियों को कार्यालयों में आने-जाने में किसी भी प्रकार से कोई परेशानी एवं असुविधा न हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से 3 लाख, 33 हजार, दो सौ रुपए की धनराशि समाज कल्याण विभाग के लिए स्वीकृत की गई जिनके द्वारा 34 व्हील चेयर क्रय करते हुए जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों को व्हील चेयर वितरित की गई।

जिला कार्यालय परिसर में व्हील चेयर वितरण के अवसर पर भू-वैज्ञानिक/उप निदेशक डाॅ. दीपक हटवाल ने अवगत कराया है कि जनपद में विभिन्न विभागों में अपने कार्यों एवं समस्याओं को लेकर आने वाले दिव्यांग व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से 3 लाख, 33 हजार, दो सौ की धनराशि समाज कल्याण को स्वीकृत की गई.

समाज कल्याण विभाग द्वारा 34 व्हील चेयर क्रय की गई जिनको जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों को जिला कार्यालय परिसर में वितरित की गई। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों को व्हील चेयर उपलब्ध कराए जाने से दिव्यांग जनों को विभिन्न कार्यालयों में आने-जाने में अब किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी।

व्हील चेयर वितरण के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि जेएस रावत, ऊखीमठ मनोज भट्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *