कुत्तों ने दो सगे भाइयों को नोच-नोचकर मार डाला

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पांच से छह लावारिश कुत्तों ने दो सगे भाइयों को नोच -नोच कर मार डाला। बड़े भाई को 2 दिन पहले नोचा था जबकि छोटे भाई को कुत्तों ने नोच- नोच कर रविवार को मार डाला।

बड़े भाई की उम्र 7 वर्ष और छोटे भाई की उम्र 5 वर्ष है। तीन भाइयों में दोनों सबसे छोटे भाई थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। हालांकि बड़े भाई के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के शरीर पर कुत्तों के काटने के बहुत सारे निशान पाए गए हैं। शरीर के कई अंग करीब करीब अलग हो गए थे।

दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुषमा अपने 9 वर्षीय बड़े बेटे, 7 वर्षीय बेटे आनंद और 5 वर्षीय आदित्य के साथ सिंधी कैंप, वसंत कुंज इलाके में रहती है। बताया जा रहा है कि सुषमा का पति इलाहाबाद यूपी में रहता है। आनंद शुक्रवार को सुबह दस बजे अपनी ताई के घर जाने के लिए निकला था। वह ताई के घर नहीं पहुंचा। दोपहर तीन बजे ताई सुषमा के पास पहुंची और बताया कि आनंद उसके पास नहीं पहुंचा है इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई ।

शाम 5:00 बजे आनंद का शव लहूलुहान अवस्था में एक प्लॉट पर पड़ा मिला। आनंद के शरीर पर कुत्तों के नाचने के निशान थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले का कोई गवाह नहीं है। पुलिस ने आनंद के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि आनंद के शरीर पर कुत्तों के नोचने के 20 से ज्यादा निशान पाए गए हैं। पुलिस ने आनंद के शव को परिजनों को सौंप दिया।

परिवार इस दुख से उभरा भी नहीं था कि एक बार फिर रविवार को परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सबसे छोटा भाई आनंद सिंधी कैंप में ही रहने वाले चचेरे भाई के साथ सुबह शौच के लिए गया था। तभी पांच से छह कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। आदित्य की आवाज सुनकर उसका चचेरा भाई व पुलिस के एएसआई मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्तों को भगाकर आदित्य को स्पाइनल इंजरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों को कहना है कि इस घटना का गवाह आदित्य का चचेरा भाई जो कि 24 वर्ष का है। वसंत कुंज थाना पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों को कहना है कि इस बच्चे के शरीर पर भी कुत्तों के नोचने के बहुत ज्यादा निशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *