पिथौरागढ़: नदी का जल स्तर बढ़ने से चीन सीमा को जोड़ने वाली लगभग 15 मीटर सड़क काली नदी में समा गई है। सड़क बंद होने से आदि कैलाश यात्रा पर गए लगभग 20 यात्री मार्ग में ही फंस गए हैं।
काली नदी का जल स्तर बढ़ने से बृहस्पतिवार शाम छह बजे लामारी से बुंदी के बीच कोथला नामक जगह पर लगभग 15 मीटर सड़क काली नदी में समा गई। बुंदी निवासी सुरन सिंह रायपा ने बताया की कोथला और पेलसती झरने के पास दो स्थानों पर लगभग 15-15 मीटर सड़क काली नदी में समा चुकी है।
उन्होंने बताया की इन दिनों उच्च हिमालय क्षेत्र में गलेशियर पिघल रहे जिसके कारण काली नदी का जल स्तर रोज ही बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि सड़क खुलने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।